Hindi

शॉर्ट हाइट में दिखेगा ऊंचा लंबा कद, पहनें तो साक्षी धोनी जैसे 8 लहंगे

Hindi

लाइट पिंक लहंगा डिजाइन

साक्षी धोनी की तरह शॉर्ट हाईटेड गर्ल डार्क कलर की जगह लाइट कलर चुनें। जैसे साक्षी ने लाइट पिंक कलर का लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा डिजाइन

किसी शादी में एकदम रॉयल लुक के लिए आप साक्षी धोनी की तरह गोल्डन कलर का लहंगा कैरी करें। उसके साथ बॉर्डर वाली नेट की हैवी चुन्नी और इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज एंड येलो लहंगा डिजाइन

शादी के किसी डे फंक्शन हल्दी या संगीत में आप साक्षी धोनी की तरह येलो और रेड कलर का प्रिंटेड लहंगा पहनें। इसके साथ इयररिंग्स और सनग्लासेस लगाकर अपने लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज विथ हैवी लहंगा

शॉर्ट हाइट गर्ल पर न्यूड शेड के लहंगे भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे साक्षी ने पेस्टल पिंक कलर का हैवी लहंगा कैरी किया। उसके साथ डीप नेक बस्टियर ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विथ प्लेन लहंगा

साक्षी धोनी की तरह इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप रफल स्टाइल का ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें। उसके साथ प्लेन ग्रे कलर की स्कर्ट या लहंगा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक लहंगा डिजाइन

साक्षी धोनी की तरह आप सेल्फ प्रिंट में मैटेलिक कलर का लहंगा तो ट्राई करें। इसके साथ चौड़े स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू डीप नेक ब्लाउज विथ प्रिंटेड लहंगा

साक्षी धोनी की तरह शॉर्ट हाइट गर्ल ब्लू कलर का प्रिंटेड लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन में डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram

जगन्नाथ का मिलेगा आशीर्वाद, अपनों को भेजे प्यारी बधाई और शुभकामनाएं

मैटेलिक ड्रेस में राधिका मर्चेंट का स्टाइल,ट्यूब टॉप पर पेयर की साड़ी

लगना है सिंपल और सोबर, तो तान्या मानिकतला की 9 एथनिक ड्रेस है बेस्ट

Nita-Isha vs Shloka: सास-बहू और ननद में आखिर किसकी अदा पर आप हुए फिदा?