लहंगा पर बनाएं शनाया कपूर जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन, सखियां भी लेंगी बलैया
Hindi

लहंगा पर बनाएं शनाया कपूर जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन, सखियां भी लेंगी बलैया

सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज

सिल्वर सीक्वेंस वर्क से बने इस ब्लाउज पर काफी डिटेलिंग वर्क किया गया है। ब्रालेट नेकलाइन वाले इस ब्लाउच को बैकलेस रखा गया है। लहंगे के साथ-साथ साड़ी पर भी इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /shanayakapoor02
वन हुक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वन हुक ब्लाउज डिजाइन

शनाया का यह ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड है। ब्रालेट ब्लाउज के फ्रंट को इतना डीप रखा गया है कि सिर्फ एक हुक लगाने की जरूरत पड़ी है। यंग गर्ल इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज डिजाइन का नेकलाइन कवर रखते हुए कर्वी लुक नीचे से दिया गया है। ऑरेंज कलर के लहंगे के साथ आप इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जो सभ्य और बोल्ड दोनों लुक एक साथ देगा।

Image credits: instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक कलर के लंहगे के साथ शनाया ने वी नेक ब्लाउज पहना है। जो काफी सुंदर लुक दे रहा है। हल्के लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सही होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन वर्क ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर स्टोन वर्क ब्लाउज डिजाइन में शनाया सिजलिंग लुक दे रही हैं। स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन को जब आप पहनकर निकलेंगी तो हर किसी की निगाहें आपकी तरफ होंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन लहंगे के साथ आप शनाया के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। ब्लाउज के नीचे गोल्डन पाइप की लड़ी इसके लुक में इजाफा कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट डिजाइन ब्लाउज

शनाया का यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। ब्राउन कलर के सीक्वेंस से पूरे ब्लाउज को बनाया गया है। इसके ऊपर से ग्रीन कलर सितारे से पैरेट बनाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram /shanayakapoor02
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन कलर के ब्लाउज पर गोल्डन जरी और सीक्वेंस वर्क किया गया है। बोट नेकलाइन रखा गया है। जिससे शनाया का शोल्डर फ्लॉन्ट हो रहा है। इस तरह का ब्लाउज आप भी डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

शॉर्ट हाइट में दिखेगा ऊंचा लंबा कद, पहनें तो साक्षी धोनी जैसे 8 लहंगे

जगन्नाथ का मिलेगा आशीर्वाद, अपनों को भेजे प्यारी बधाई और शुभकामनाएं

मैटेलिक ड्रेस में राधिका मर्चेंट का स्टाइल,ट्यूब टॉप पर पेयर की साड़ी

लगना है सिंपल और सोबर, तो तान्या मानिकतला की 9 एथनिक ड्रेस है बेस्ट