Hindi

घर पर गार्डन की मिट्टी से बनाएं गणेश जी की मूर्ति, जानें 9 आसान Step

Hindi

मिट्टी 2 बार छान लें

अगर आप मिट्टी से गणपति बनाना चाहते हैं तो मिट्टी को महीन छलनी से दो बार छान लें और इसमें थोड़ा सा बालू मिला लें। एक कटोरी मिट्टी में आप तीन चम्‍मच बालू मिला लें।

Image credits: social media
Hindi

तैयार करें बेस

बालू मिक्‍स करने से मिट्टी बंधी रहेगी। मिट्टी को चार टुकड़ों में से एक लें, इसे चपटा करें और अपनी मूर्ति का आधार बनाएं। किनारों को स्केल से चिकना करें।

Image credits: social media
Hindi

टूथपिक का करें इस्तेमाल

मूर्ति में गोल-गोल आकार का धड़ बनाएं और मूर्ति के शरीर और आधार को जोड़ने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करें। अन्यथा पानी की 2-3 बूंदों का इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनाएं हाथ-पैर

मूर्ति के पैर, हाथ और सूंड बनाने के लिए चार लंबे रोल बनाएं। रोल के सिरे को बाहर की ओर चपटा करें और उन्हें मूर्ति के धड़ पर चिपका दें।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे लगाएं भुजाएं

मूर्ति के चारों ओर पैरों के ठीक ऊपर लपेटें और एक भुजा को ऊपर की ओर चपटा करें ताकि यह आशीर्वाद की तरह दिखे। मूर्ति के लिए हथेली बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

मूर्ति की सूंड

मिट्टी का एक और टुकड़ा लें और इसे एक गेंद के आकार में रोल करें, वह मूर्ति का सिर है। अंतिम टुकड़ा लें और इसे सिर के बीच में रखें और सूंड को बनाएं।

Image credits: Social media
Hindi

लड्डू जैसे बनाएं कान-आंख

कान, आंख और लड्डू के लिए छोटे आकार के गोले बना लें। उनमें से सब के लिए पानी की 3-4 बूंदों का यूज करें और चिपका दें। कानों व आंखों को चिपकाएं।।

Image credits: social media
Hindi

मूर्ति की करें स्थापना

अब फाइनल टच दें और गणपति की मूर्ति को पत्तेदार कटोरे या किसी दूसरी चीज में रखें। अब बप्पा की मूर्ति स्थापना के लिए तैयार है।

Image credits: social media

घर में Ganesh Chaturthi पर लगाएं 7 शुभ पौधे, आएगी सुख-समृद्धि!

French Braid से लेकर Messy Bun तक हरतालिका तीज पर बनाएं ये Hairstyles

PM Modi से जुड़े 7 Facts, तीसरा वाला पक्का नहीं जानते होंगे आप

Karwa Chauth पर पहनें निया शर्मा जैसी 10 साड़ियां, पतिदेव होंगे लट्टू