इन दिनों थ्री पीस ट्रेंड में है..अगर आप भी दिवाली में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मम्मी की पुरानी प्रिंटेड साड़ी से लॉन्ग श्रग और ब्लाउज बनवाएं। बॉटम अलग से पेयर करें।
मां की शादी में चढ़ाया गया बनारसी साड़ी अगर वार्डरोब में ऐसे ही रखा है तो आप स्टाइलिश लहंगा सिलवा सकती हैं और दुपट्टा अलग से खरीद कर पेयर कर लें।
मम्मी के पास पुरानी शिफॉन की साड़ी है तो आप लॉन्ग पफ स्लीव्स वन पीस ड्रेस बनाकर यूनिक लुक पा सकती हैं। शिल्पा के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
मम्मी के वार्डरोब में अगर अच्छी क्वालिटी का कॉटन साड़ी धूल फांक रहा है तो आलिया कट सूट या वनपीस बनवा सकती हैं।
आप प्रिटेंड साड़ी का घेरेदार स्कर्ट भी बनवा सकती है। उसके ऊपर डिजाइनर ब्लाउज या फिर कुर्ता पेयर करके यूनिक लुक दे सकती हैं।
करिश्मा कपूर ने सिल्क क्लॉथ का सूट पहनकर काफी स्टाइलिश लग रही हैं। अगर मम्मी के पास पुरानी सिल्क की साड़ी पड़ी है तो नीचे स्तर लगाकर आप कुछ इस तरह का लॉन्ग फ्यूजन सूट बना सकती हैं।
मम्मी के पुरानी बनारसी साड़ी से कोट और पैंट सिलवाने के वक्त आ गया है। आप एक अच्छे ट्रेलर को पकड़े और इस तस्वीर को दिखाकर अपने लिए स्टाइलिश ड्रेस बनवा लें।