मम्मी की पुरानी साड़ी से Diwali 2023 पर बनाएं ये 7 खूबसूरत ड्रेस
Other Lifestyle Nov 01 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
लॉन्ग शरग विथ ब्लाउज
इन दिनों थ्री पीस ट्रेंड में है..अगर आप भी दिवाली में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मम्मी की पुरानी प्रिंटेड साड़ी से लॉन्ग श्रग और ब्लाउज बनवाएं। बॉटम अलग से पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी से लहंगा
मां की शादी में चढ़ाया गया बनारसी साड़ी अगर वार्डरोब में ऐसे ही रखा है तो आप स्टाइलिश लहंगा सिलवा सकती हैं और दुपट्टा अलग से खरीद कर पेयर कर लें।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन साड़ी का वनपीस
मम्मी के पास पुरानी शिफॉन की साड़ी है तो आप लॉन्ग पफ स्लीव्स वन पीस ड्रेस बनाकर यूनिक लुक पा सकती हैं। शिल्पा के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन साड़ी से आलिया कट ड्रेस
मम्मी के वार्डरोब में अगर अच्छी क्वालिटी का कॉटन साड़ी धूल फांक रहा है तो आलिया कट सूट या वनपीस बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड साड़ी का घेरेदार स्कर्ट
आप प्रिटेंड साड़ी का घेरेदार स्कर्ट भी बनवा सकती है। उसके ऊपर डिजाइनर ब्लाउज या फिर कुर्ता पेयर करके यूनिक लुक दे सकती हैं।
Image credits: janhvi kapoor Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी से लॉन्ग सूट
करिश्मा कपूर ने सिल्क क्लॉथ का सूट पहनकर काफी स्टाइलिश लग रही हैं। अगर मम्मी के पास पुरानी सिल्क की साड़ी पड़ी है तो नीचे स्तर लगाकर आप कुछ इस तरह का लॉन्ग फ्यूजन सूट बना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी कोट एंड पैंट
मम्मी के पुरानी बनारसी साड़ी से कोट और पैंट सिलवाने के वक्त आ गया है। आप एक अच्छे ट्रेलर को पकड़े और इस तस्वीर को दिखाकर अपने लिए स्टाइलिश ड्रेस बनवा लें।