Hindi

IAS टीना डाबी की तरह दमक उठेगा चेहरा, सुबह उठते ही करें ये काम

Hindi

मां बनने वाली हैं टीना डाबी

आईएएस टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली हैं। वो मैटरनिटी लीव पर चली गई हैं। जैसलमेर में कलेक्टर बनकर गुजारे गए पलों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Image credits: google
Hindi

सितंबर में गूंजेगी किलकारी

आईएएस टीना डाबी की गोद में सितंबर में किलकारी गूंजगी। मां बनने को लेकर वो काफी उत्सुक हैं। साल 2022 में उन्होंने राजस्थान के कैडर आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी दूसरी शादी की थीं।

Image credits: google
Hindi

टीना डाबी ब्यूटी विथ ब्रेन की उदाहरण

टीना डाबी असल में ब्यूटी विथ ब्रेन की उदाहरण हैं। साल 2015 में UPSC परीक्षा में टॉप करने वाली टीना बेहद ही खूबसूरत हैं।

Image credits: tina dabi Instagram
Hindi

टीना डाबी का ब्यूटी सीक्रेट

टीना डाबी का ब्यूटी सीक्रेट क्या है। भागदौड़ भरे पलों में भी वो किस तरह अपने चेहरे का ख्याल रखती हैं आइए जानते हैं।

Image credits: google
Hindi

टीना की खूबसूरती का राज पानी

टीना डाबी कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो पानी उनके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। पानी उनके लिए कितना जरूरी है वो इसके बारे में बताई हैं।

Image credits: tina dabi Instagram
Hindi

सुबह की शुरुआत पानी से

टीना डाबी बताती हैं कि वो सुबह उठते ही पहला काम एक गिलास पानी पीने से करती हैं। ये ना सिर्फ उनकी नींद को भागता है। बल्कि शरीर के अंदर सारे विषाक्तों को बाहर निकालने का काम करता है।

Image credits: tina dabi Instagram
Hindi

मॉर्निंग वॉक के बाद पीती हैं पानी

टीना डाबी बताती हैं कि मॉर्निंग वॉक के बाद वो एक गिलास पानी फिर से पीती हैं। वो कहती हैं कि सुबह पानी पीने से ना सिर्फ रिफ्रेश रहा जा सकता है, बल्कि उनका स्किन भी ग्लो करता है।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

पाचन को रखता है बेहतर

टीना डाबी बताती हैं कि दिन में 7-8 गिलास पानी पीने से पाचन तंत्र बेहतर रहता है। रात में सोने से पहले भी एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिए।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

दिमाग को पहुंचा है फायदा

टीना डाबी कहती है कि पानी पीने से दिमाग भी ठीक रहता है। आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है।कई तरह की शारीरिक दिक्कत को दूर करता है।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

अच्छी डाइट

टीना डाबी अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। प्रोटीन समेत तमाम पोषक तत्व से भरपूर डाइट हर दिन लेना नहीं भूलती हैं।

Image credits: Tina Dabi instagram

Dipika Kakar के बेटे का यूनिक नाम, अर्थ में छुपा सक्सेस का सीक्रेट!

मानसून में स्किन पर ना लगाएं ये 4 चीजें, चली जाएगी चेहरे की रौनक!

नयनतारा की 14 साड़ियां, South Indian Wedding के लिए हैं सुपरहिट

नई नवेली दुल्हन कैटरीना कैफ की तरह ससुराल में पहनें 12 साड़ियां