Hindi

साड़ी मे छलकेगी अमीरी, पहनें Isha Malviya सी 8 Saree डिजाइन

Hindi

स्लिट कट रेडी टू वियर साटन साड़ी

इस तरह की साड़ी उन लड़कियों के लिए है जो साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न लुक भी चाहती हैं।रेडी टू वियर साड़ी में प्लेट की जगह पर स्लिट कट दिया गया है।जिसमें टोंड लेग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी

ऑफ व्हाइट ट्रांसेपेरेंट साड़ी पर व्हाइट रेशम के धागों का सुंदर काम किया गया है। स्लीवलेस ब्लाउज भी काफी बोल्ड लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी यंग गर्ल पर खूब सुंदर लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू शिमरी साड़ी

रॉयल ब्लू शिमरी साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से हटकर स्टाइल किया गया है। पल्लू को बिल्कुल साइड से लिया गया है।  कॉकटेल पार्टी के लिए लुक परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन मेहंदी कलर साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

प्लेन साड़ी को कैसे स्टाइलिंग करना है वो ईशा मालवीय से सीखें। प्लेन साड़ी को सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना गया है। इसके ऊपर से लॉन्ग टेल जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर फर साड़ी

रेडी टू वियर सिल्वर फर साड़ी में ईशा गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के बॉटम और कमर पर फर लगाया गया है। पार्टी या किसी खास इवेंट में आप इस तरह के साड़ी लुक को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

लेस वर्क से सजे ट्रांसपेरेंट साड़ी में ईशा क्यूट गर्ल लग रही हैं। साड़ी के साथ सिल्क ब्लाउज भी परफेक्ट लग रहा है। गले में चोकर उनके लुक को इन्हेंस कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं। घर पर पहनने के लिए भी यह बेस्ट साड़ी है। 1000 रुपए के अंदर येलो शिफॉन की साड़ी वार्डरोब में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन मैरुन साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

डीप मरून मैरुन साड़ी के साथ फुल नेक स्लीव्स सीक्वेंस वर्क ब्लाउज गॉर्जियस लुक दे रहा है। विंटर वेडिंग्स और रिसेप्शन के लिए आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

Square Neck Blouse हर ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप, देखें Stunning Idea

ब्राउन गर्ल्स के लिए बेस्ट! Nude Lipstick के ये शेड देंगे ग्लैमरस लुक

मैचिंग का क्यों है रोना, येलो साड़ी संग जोड़ें 8 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

बच्चा बनेगा प्रभु राम सा संस्कारी, 'R' लेटर से 20 सुंदर+मीनिंगफुल नाम