Hindi

यहूदी देश की बुनियाद, किबुत्ज से शुरू हुई इसराइल की ऐसी जीवनशैली

Hindi

किबुत्ज़िम एक अनूठी जीवन शैली

किबुत्ज़ का हिब्रू में मतलब होता है किसान समुदाय। इसराइल में किबुत्ज़िम एक अनूठी जीवन शैली है, जो अपने समाजवादी और लोकतांत्रिक प्रयोगों की वजह से कामयाब रही। 

Image credits: Social media
Hindi

जमीन से जुड़ी बुनियाद

किबुत्ज़ की शुरुआत कुछ आदर्शवादियों ने एक ग्रामीण समूह के रूप में की। यहूदी जीवन शैली अनूठे तरीके से विकसित हुई और इसमें लोग जमीन से जुड़े होते थे यहां धर्मनिरपेक्ष की बुनियाद रखी।

Image credits: social media
Hindi

यहूदी राष्ट्रीय कोष

किबुत्ज़ समुदाय की शुरुआत किनेरेट लेक के किनारे यहूदी राष्ट्रीय कोष की जमीन पर 1909 में हुई थी, तब ये इलाका ओटोमॉन साम्राज्य के नियंत्रण में हुआ करता था।

Image credits: Social media
Hindi

हर चीज पर हक

सबसे खास बात पूरे समुदाय में हर कोई बराबर माना जाता है। हर कोई हर काम करता था और समुदाय की हर चीज पर हर किसी का हक होता था। यहां तक कि पर्सनल गिफ्ट में भी हिस्सेदारी थी।

Image credits: Social media
Hindi

कृषि को तकनीक

रेगिस्तानी इलाका होने के नाते यहां का मौसम खेती के अनुकूल नहीं था। किबुत्ज लोगों की किसानी का तरीका उन्नत होता गया और ये लोग कृषि को तकनीकि रूप से भी उन्नत उद्यम बनाने में सफल रहे।

Image credits: Social media
Hindi

किबुत्जु समुदाय का उद्योग

1920 और 1930 का दशक आते-आते तो किबुत्जु समुदाय ने पूरा का पूरा उद्योग खड़ा कर लिया। इसमें कपड़े से लेकर कई तरह के खाद्य पदार्थ, प्लास्टिक और धातुओं का उत्पादन होता था। 

Image credits: Social media
Hindi

इसराइल के आधार स्तंभ

किबुत्ज़ आंदोलन को आधुनिक इसराइल के मुख्य आधार स्तंभों में से एक माना जाता है। 21वीं सदी की शुरुआत में किबुत्ज़िम के 270 में से 179 कम्यून का निजीकरण कर दिया गया। 

Image credits: Social media
Hindi

पारंपरिक विचारधारा नहीं छोड़ी

समुदाय के लोगों ने अपनी पुरानी पारंपरिक विचारधारा को पूरी तरह से नहीं छोड़ा। आज भी समुदाय के लोग अपने निजी खजाने का उपयोग बुजुर्गों, बीमारों और उन लोगों की देखभाल के लिए करते हैं।

Image Credits: Social media