किबुत्ज़ का हिब्रू में मतलब होता है किसान समुदाय। इसराइल में किबुत्ज़िम एक अनूठी जीवन शैली है, जो अपने समाजवादी और लोकतांत्रिक प्रयोगों की वजह से कामयाब रही।
किबुत्ज़ की शुरुआत कुछ आदर्शवादियों ने एक ग्रामीण समूह के रूप में की। यहूदी जीवन शैली अनूठे तरीके से विकसित हुई और इसमें लोग जमीन से जुड़े होते थे यहां धर्मनिरपेक्ष की बुनियाद रखी।
किबुत्ज़ समुदाय की शुरुआत किनेरेट लेक के किनारे यहूदी राष्ट्रीय कोष की जमीन पर 1909 में हुई थी, तब ये इलाका ओटोमॉन साम्राज्य के नियंत्रण में हुआ करता था।
सबसे खास बात पूरे समुदाय में हर कोई बराबर माना जाता है। हर कोई हर काम करता था और समुदाय की हर चीज पर हर किसी का हक होता था। यहां तक कि पर्सनल गिफ्ट में भी हिस्सेदारी थी।
रेगिस्तानी इलाका होने के नाते यहां का मौसम खेती के अनुकूल नहीं था। किबुत्ज लोगों की किसानी का तरीका उन्नत होता गया और ये लोग कृषि को तकनीकि रूप से भी उन्नत उद्यम बनाने में सफल रहे।
1920 और 1930 का दशक आते-आते तो किबुत्जु समुदाय ने पूरा का पूरा उद्योग खड़ा कर लिया। इसमें कपड़े से लेकर कई तरह के खाद्य पदार्थ, प्लास्टिक और धातुओं का उत्पादन होता था।
किबुत्ज़ आंदोलन को आधुनिक इसराइल के मुख्य आधार स्तंभों में से एक माना जाता है। 21वीं सदी की शुरुआत में किबुत्ज़िम के 270 में से 179 कम्यून का निजीकरण कर दिया गया।
समुदाय के लोगों ने अपनी पुरानी पारंपरिक विचारधारा को पूरी तरह से नहीं छोड़ा। आज भी समुदाय के लोग अपने निजी खजाने का उपयोग बुजुर्गों, बीमारों और उन लोगों की देखभाल के लिए करते हैं।