Navratri Day-5 के लिए करीना से लेकर आलिया की येलो साड़ी से लें IDEA
Other Lifestyle Oct 18 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहने येलो साड़ी
अदिति राव हैदरी की तरह आप येलो सिल्क साड़ी पर ग्रीन या ब्लू कलर का कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकते हैं और अपने लुक को पूरा करने के लिए कानों में चांद बालियां पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
आलिया की तरह पहने येलो शिफॉन साड़ी
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप येलो कलर की प्लेन शिफॉन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहने और ब्लैक कलर की बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेनजा साड़ी देगी स्टनिंग लुक
अगर आप नवरात्रि पर सुंदर और ग्लैमरस लुक्स पाना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की तरह प्लेन ऑर्गेनजा येलो साड़ी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट और येलो कांबिनेशन रहेगा एकदम परफेक्ट
जाह्नवी कपूर की तरह आप इस पैटर्न का व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ येलो ब्लाउज कैरी कर सकती है और इसके साथ व्हाइट बॉर्डर में येलो साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
काजोल की तरह पहने येलो सिल्क साड़ी
एथनिक लुक के लिए आप काजोल के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह येलो कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है और उन्होंने टेंपल ज्वेलरी कैरी करके अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कंगना की येलो साड़ी देगी कमाल लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कि येलो साड़ी से आप आइडिया ले सकते हैं, जिसमें वह चोकर सेट और बड़े इयररिंग्स के साथ प्रिंटेड येलो कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रियंका की तरह पहने टिशू साड़ी
एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज के साथ आप फ्लावर प्रिंट्स बनी हुई टिशू की साड़ी भी कैरी कर सकती है और उसके साथ मोतियों का लंबा हार पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
गर्ल्स के लिए बेस्ट है सारा अली खान का लुक
शिफॉन या जॉर्जेट की लाइटवेट साड़ी जिस पर गोल्डन कलर का पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है आप नवरात्रि के डे 5 पर कैरी कर सकती हैं।