अदिति राव हैदरी की तरह आप येलो सिल्क साड़ी पर ग्रीन या ब्लू कलर का कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकते हैं और अपने लुक को पूरा करने के लिए कानों में चांद बालियां पहनें।
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप येलो कलर की प्लेन शिफॉन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहने और ब्लैक कलर की बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें।
अगर आप नवरात्रि पर सुंदर और ग्लैमरस लुक्स पाना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की तरह प्लेन ऑर्गेनजा येलो साड़ी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
जाह्नवी कपूर की तरह आप इस पैटर्न का व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ येलो ब्लाउज कैरी कर सकती है और इसके साथ व्हाइट बॉर्डर में येलो साड़ी कैरी कर सकती हैं।
एथनिक लुक के लिए आप काजोल के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह येलो कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है और उन्होंने टेंपल ज्वेलरी कैरी करके अपने लुक को पूरा किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कि येलो साड़ी से आप आइडिया ले सकते हैं, जिसमें वह चोकर सेट और बड़े इयररिंग्स के साथ प्रिंटेड येलो कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है।
एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज के साथ आप फ्लावर प्रिंट्स बनी हुई टिशू की साड़ी भी कैरी कर सकती है और उसके साथ मोतियों का लंबा हार पहनें।
शिफॉन या जॉर्जेट की लाइटवेट साड़ी जिस पर गोल्डन कलर का पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है आप नवरात्रि के डे 5 पर कैरी कर सकती हैं।