नहीं हो रही है शादी, तो Navratri के 5वें दिन करें ये महाउपाय
Other Lifestyle Oct 18 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता की पूजा
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है। स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है।भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्कंदमाता की पूजा से जल्द होती है शादी
अगर शादी में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो स्कंदमाता की पूजा करने से वो दूर हो जाती है। इसके लिए कुछ उपाय करने पड़ते हैं। तो चलिए बताते हैं नवरात्रि के5वें दिन क्या करना चाहिए।
Image credits: @Viral
Hindi
एक पान का पत्ता लें
देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि शादी में आ रही बाधा को कैसे दूर कर सकते हैं। सबसे पहले एक पान का पत्ता लें। उसकी सीधी ओर दो स्वास्तिक का निशान बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे बनाएं स्वास्तिक का चिन्ह
पान के पत्ते पर पहला स्वास्तिक का निशान सिंदूर से और दूसरा चंदन से बनाएं। इसके बाद सिंदूर वाले स्वास्तिक पर रोली से रंगे चावल रखें। चंदन के स्वास्तिक पर हल्दी से रंगे चावल को रखें।
Image credits: social media
Hindi
नीम के पेड़ में चढ़ाएं
इसके बाद पान के पत्ते को हाथ में रखें और गोत्र का नाम बोलते हुए नीम के पेड़ पर अर्पित कर दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से कुछ महीनों में शादी का संयोग बन जाता है।
Image credits: social media
Hindi
सारे नवरात्रि में ये उपाय कर सकते हैं
ये उपाय सिर्फ शारदीय नहीं बल्कि गुप्त नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा के दौरान कर सकते हैं। शुभ फल पाने के लिए सच्चे मन से देवी की आराधना करनी चाहिए।