अनुपमा फेम रुपाली गांगुली प्लेन आइवरी साड़ी संग केप स्टाइल जैकेट में नजर आईं। साड़ी संग केट या जैकेट आपकी उम्र 10 साल कम दिखाती है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल-सीक्वेन टिशू साड़ी
शादी फंक्शन में सजने के लिए हल्की साड़ियां चुन रही हैं तो आप मोतियों और सीक्वेंस से सजी टिशू साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आइवरी नेट गोल्ड साड़ी
भले ही आपकी उम्र 40 हो या फिर 50, फंक्शन के दौरान आइवरी नेट गोल्ड साड़ी पहन आप जम सकती हैं। आपको ऐसी साड़ी संग हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रिस्टल बॉर्डर जरदोजी एंब्रॉयडरी साड़ी
आइवरी साड़ी में फ्लोरल मोटिफ्स के साथ जरदोजी एंब्रॉयडरी, टैसल पल्लू और क्रिस्टल बॉर्जर रॉयल लुक दे रहा है। साथ में हैंड वर्क ब्लाउज भी जबरदस्त लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांजीवरम सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियों में भले ही कई रंग पहन चुकी हैं। अब जरा हटकर कलर ट्राई करें। कांजीवरम आइवरी साड़ी संग फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज भी आपको महारानी लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी आइवरी साड़ी
अगर आपको लगता है कि आइवरी साड़ियों का कलर फीका लगेगा तो आप गलत सोच रही हैं। रॉयल लुक के लिए मैचिंग ज्वैलरी और ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी आइवरी साड़ी पहनें।