Hindi

Jagannath Puri Rath Yatra में चुनें हवादार 7 साड़ी, नहीं लगेगी 1% उमस

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

आप इस खास अवसर पर इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी वियर कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग वाला कट स्लीव्स ब्लाउज वियर करें। ऑर्गेंजा साड़ी काफी स्किन फ्रेंडली रहती हैं।

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

गोटा वर्क मस्टर्ड साड़ी

सिल्क फैब्रिक में प्लेन साड़ी पर इस तरह का गोटा वर्क सुंदर लगता है। ऊपर से मस्टर्ड कलर की साड़ियां समर सीजन के लिए शानदार रहती हैं और ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।

Image credits: mahira khan/instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी ग्रीन साड़ी

इस ग्रीन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस का लुक सिंपल और सोबर लग रहा है। इस पर की गई गोल्डन एंब्रायडरी और स्लीवलेस ब्लाउज लुक को सुंदर बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

डुअल शेड शिफॉन साड़ी

पर्ल बॉर्डर वर्क वालीं साड़ियां भी आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप डुअल शेड वाली ऐसी शिफॉन साड़ी को भी रथ यात्रा में पहन सकती हैं। ये काफी लाइट वेट और ईजी को कैरी होती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड रफल्ड साड़ी

मल्टी कलर में इस तरह की लाइट वेट साड़ियां भी काफी चलन में हैं। आप चाहें तो ऐसे में इस तरह की रेडी टू वियर रफल्ड साड़ी चुन सकती हैं और ये काफी सुंदर लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर ट्रांसपैरेंट साड़ी

पेस्टल कलर शेड में इस तरह की रेडी टू वियर ट्रांसपैरेंट साड़ियां आप भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। ये साड़ियां ईजी टू वियर होती हैं। लुक इंहेंस करने के लिए आप बेल्ट लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिश्यू साड़ी

फीमेल को इस तरह की गोल्डन शेड वाली टिश्यू साड़ियां भी खूब पसंद आती हैं। इनको आप मैचिंग ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।

Image Credits: instagram