आप इस खास अवसर पर इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी वियर कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग वाला कट स्लीव्स ब्लाउज वियर करें। ऑर्गेंजा साड़ी काफी स्किन फ्रेंडली रहती हैं।
सिल्क फैब्रिक में प्लेन साड़ी पर इस तरह का गोटा वर्क सुंदर लगता है। ऊपर से मस्टर्ड कलर की साड़ियां समर सीजन के लिए शानदार रहती हैं और ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।
इस ग्रीन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस का लुक सिंपल और सोबर लग रहा है। इस पर की गई गोल्डन एंब्रायडरी और स्लीवलेस ब्लाउज लुक को सुंदर बना रहा है।
पर्ल बॉर्डर वर्क वालीं साड़ियां भी आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप डुअल शेड वाली ऐसी शिफॉन साड़ी को भी रथ यात्रा में पहन सकती हैं। ये काफी लाइट वेट और ईजी को कैरी होती हैं।
मल्टी कलर में इस तरह की लाइट वेट साड़ियां भी काफी चलन में हैं। आप चाहें तो ऐसे में इस तरह की रेडी टू वियर रफल्ड साड़ी चुन सकती हैं और ये काफी सुंदर लगती हैं।
पेस्टल कलर शेड में इस तरह की रेडी टू वियर ट्रांसपैरेंट साड़ियां आप भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। ये साड़ियां ईजी टू वियर होती हैं। लुक इंहेंस करने के लिए आप बेल्ट लगाएं।
फीमेल को इस तरह की गोल्डन शेड वाली टिश्यू साड़ियां भी खूब पसंद आती हैं। इनको आप मैचिंग ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।