शॉर्ट हेयर के साथ एथनिक ड्रेस भी लगेगी हसीन, जेनिफर विंगेट से लें IDEA
Hindi

शॉर्ट हेयर के साथ एथनिक ड्रेस भी लगेगी हसीन, जेनिफर विंगेट से लें IDEA

लो पोनी टेल
Hindi

लो पोनी टेल

छोटे बाल को आप एथनिक ड्रेस पर लो पोनीटेल बनाकर खूबसूरत बन सकती हैं। आप फ्रंट पर कुछ बाल के लट निकाल लीजिए। जो आपको यूनिक लुक देगा।

Image credits: Instagram
स्ट्रेट हेयरस्टाइल
Hindi

स्ट्रेट हेयरस्टाइल

सूट या फिर साड़ी पर आप शॉर्ट हेयर को जेनिफर की तरह स्ट्रेट करते हुए राउंड कर सकते हैं। बड़ा सा झुमका आपको क्लासिक लुक देगा।

Image credits: Instagram
लो बन
Hindi

लो बन

साड़ी के साथ जेनिफर ने अपने छोटे बालों से लो बन बनाया है। लट निकालकर उसने शॉर्ट हेयर को लॉन्ग हेयर जैसा टच दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेव्स लुक

लहंगा के साथ या साड़ी के साथ आप बालों को वेव्स लुक देकर खूबसूरत बना सकती हैं। जेनिफर व्हाइट लहंगा में इस हेयर स्टाइल में खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन

छोटे बालों को यूनिक लुक देने के लिए आप मेसी बन स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं। लहंगा या फिर साड़ी के साथ जेनिफर की तरह हेयर स्टाइल काफी प्यारा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ पोनीटेल

आप एथनकि ड्रेस के साथ हाफ पोनीटेल लुक भी अपना सकती हैं। लहंगा या सूट के साथ इसे ट्राई कीजिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

ओपन हेयर विद लाइट कर्ल

लाइट कर्ल हेयर करते हुए आप अपने छोटे बालों को खुला रख सकती हैं। ये भी काफी एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सूट के साथ अपनाए ये हेयर स्टाल

सूट के साथ आप इस हेयर स्टाइल को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। वेस्टर्न ही नहीं इंडियन आउटफिट पर भी जेनिफर विंगेट का यह हेयर स्टाइल काफी प्यारा लगता है। 

Image credits: Instagram

भाई की शादी में लगेगी कमसिन कली, स्चिट करवाएं शक्ति जैसे 10 ब्लाउज

Baby हो जाएगा बीमार! ब्रेस्टफीडिंग मदर भूलकर भी ना खाएं 8 चीजें

राधिका-श्लोका Vs कृशा शाह,अंबानी की 3 बहुएं, कौन ज्यादा पढ़ीं-लिखीं

Mother Language Day: भारत में सबसे ज्यादा बोली जाती हैं ये 7 भाषा