Hindi

रक्षाबंधन पर पहनें काजोल की तरह 10 सीक्विन साड़ी

Hindi

पिंक सीक्विन साड़ी

काजोल पिंक सीक्विन साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। रक्षाबंधन के मौके पर आप इस तरह की साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: kajol Instagram
Hindi

ब्राउन सीक्विन साड़ी

सीक्विन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं और कई कलर में मिल रही है। आप भी काजोल के इस सीक्विन साड़ी से आइडिया लेकर रक्षाबंधन पर साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: kajol Instagram
Hindi

ब्लू सीक्विन साड़ी

काजोल ब्लू सीक्विन साड़ी साड़ी के साथ व्हाइट कलर के ज्वेलरी को पेयर किया है। इसके साथ न्यूड मेकअप किया है। ध्यान रहें ब्लू कलर के साड़ी के साथ हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

व्हाइट सीक्विन साड़ी

अगर आप व्हाइट के शौकीन हैं तो काजोल की तरह व्हाइट सीक्विन साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ऑनलाइन इस तरह की साड़ी आपको 2000-5000 रुपए के बीच में मिल जाएंगी।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

डबल शेड्स सीक्विन साड़ी

काजोल डबल शेड्स साड़ी में खूबसूरत पोज देती दिखाई दे रही हैं। ऑनलाइन इस तरह की साड़ी आपको तीन हजार के करीब मिल जाएगी।रक्षाबंधन पर इस तरह की साड़ी पहनकर भी भाई को राखी बांध सकती हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

येलो साड़ी

काजोल की यह साड़ी पूरी तरह सीक्विन से नहीं बनीं है। लेकिन इसमें सीक्विन का वर्क किया गया है। रक्षाबंधन पर इस तरह की साड़ी को भी पहनकर खुद को सजा-संवार सकती हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

रेड सीक्विन वर्क साड़ी

अगर आप पूरे सीक्विन साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो काजोल के इस रेड ब्लैक शेड्स साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसमें कहीं-कहीं पर सीक्विन का वर्क किया गया है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

काजोल की यह साड़ी वाकई में बहुत खुबसूरत है। पिंक साड़ी के साथ अदाकारा ने रेड ब्लाउज को पेयर किया है। जिस पर सीक्विन का वर्क किया गया है। 

Image credits: kajol Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

काजोल पिंक शिफॉन साड़ी में कयामत लग रही हैं। अदाकारा के रफल साड़ी के बॉर्डर पर सीक्विन वर्क है। ब्लाउज सीक्विन से बना है। आप भी इस तरह की साड़ी लेकर यूनिक लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Getty

शिफॉन साड़ी में आलिया को टक्कर देती है जाह्नवी, ट्राई करें उनके 10 लुक

रक्षाबंधन पर छोटी बहन को गिफ्ट करें Harshaali Malhotra की तरह 10 ड्रेस

हनीमून पर मलाइका अरोड़ा की तरह 10 ड्रेस पहनकर पतिदेव को बना दें दीवाना

40 प्लस वूमन हर फेस्टिवल पर पहनें Divya Spandana जैसे 10 Ethnic Look