Hindi

40 प्लस वूमन हर फेस्टिवल पर पहनें Divya Spandana जैसे 10 Ethnic Look

Hindi

गोल्डन ओरेंज साड़ी

ओरेंज कलर हर लड़की को पहनना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप शादी में जा रही हैं तो इस कलर और डिजाइन की साड़ी जरूर ट्राई कर सकती हैं जिसे दिव्या ने पहना हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन बॉर्डर साड़ी

दिव्या स्पंदना हैवी प्रिंट साड़ी भी पहनती हैं। इस लुक को हर मैरिड महिला त्यौहार पर आसानी से आंख बंद करके पहन सकती है। उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Image credits: social media
Hindi

एम्ब्रॉयडरी ब्लू लहंगा

ब्लू कलर के लहंगे में दिव्या स्पंदना बहुत सुंदर लग रही हैं। इसका डिजाइन काफी अलग है। इसके ब्लाउज पर भी हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है ताकि इसका लुक हैवी लगे। 

Image credits: social media
Hindi

ऑलिव साड़ी लुक

अभिनेत्री ऑलिव साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दिव्या की साड़ी पर गोल्डन लाइट बूटी डिजाइन है। अगर आप भी फंक्शन में सोबर लुक चाहती हैं, तो इसे ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड साड़ी लुका

प्रिंटेड साड़ी का ट्रेंड काफी चलन में है। कई सारी महिलाएं इसे ऑफिस, फंक्शन और पार्टी में पहनना पसंद करती हैं। गर्मी में ये काफी कम्फर्टेबल रहती हैं और जल्दी बंध भी जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

बंगाली साड़ी लुक

एक्ट्रेस और पॉलीटीशियन दिव्या स्पंदना इस बंगाली साड़ी लुक में कमाल लग रही हैं। इस स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक तो आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। ये हर महिला पर खूब जमेगा।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन बॉर्डर रेड साड़ी

दिव्या की यह गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी भी कमाल की है। इस तरह की साड़ी के साथ आप स्टोन वर्क इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ ही बालों में बाउंसी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

यलो बनारसी साड़ी

यलो बनारसी साड़ी हमेशा पूजा के दौरान पहनी पसंद होती है। आप भी इस तरह का लुक कानों नें झूमकी इयररिंग्स और हाथ में चूढ़ियां पहनकर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्काईब्लू शिमरी साड़ी

दिव्या की ये स्काईब्लू शिमरी साड़ी हर ओकेजन के लिए कमाल है। इसके साथ दिव्या ने स्टोन वर्क इयरिंग्स पहने हैं और मेकअप को न्यूड रखा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

बेज कलर साड़ी

गर्मियों में व्हाइट और बेज कलर बेस्ट होते हैं। इस कलर के कपड़ों में गर्मी भी कम लगती है। दिव्या स्पंदना ने इस लुक को पूरा करने के लिए चोकर सेट और सिंपल मेकअप अप्लाई किया था।

Image credits: social media

50 की उम्र में दिखना है रॉयल, तो शेफाली शाह की 10 साड़ी करें कॉपी

कौन है राजस्थान से Harvard तक का सफर पूरा करने वाली रूमा देवी

अपनी क्यूट बेबी पहनाएं Barbie जैसी ये 10 ड्रेसेस

हरियाली तीज पर हर सुहागिन के लिए बेस्ट हैं Monalisa की 10 हरी साड़ियां