मोनालिसा की बूटी प्रिंट साड़ी भी काफी अच्छा लुक दे रही है। ऐसे में आप भी इस हरियाली तीज पर ऐसी ही साड़ी पहनकर अपने आपको स्टाइलिश दिखा सकती हैं।
मोनालिसा की स्ट्रिप साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक का ब्लाउज कैरी किया है। साथ ही लाइट ज्वैलरी और हरी चुड़ियों के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
अगर आप व्हाइट कलर के शौकिन हैं तो अपने लिए मोनालिसा की ग्रीन एंड व्हाइट प्रिंटेड कलर की साड़ी को चुन सकते हैं। ये सावन के महीने में और हरियाली तीज में आपको बहुत अच्छा लुक देगी।
शादी शुदा महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है। ये आपको एक बहुत ही अच्छा ट्रेडिशनल लुक देगी। साथ ही आपके लुक के रिच बनाएगी।
आजकल पेस्टल और लाइट कलर्स का काफी क्रेज है। इसके आप मोनालिसा की ये लाइट ग्रीन कलर की साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। ये दिखने में काफी सिंपल और स्टाइलिश है।
शिफॉन की साड़ी सावन में पहनने के लिए सबसे बेस्ट होती हैं। ऐसे में आप भी मोनालिसा की तरह ये प्रिंटेड शिफॉन साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।
गोल्डन कलर तो हर किसी रंग के साथ जचता है। ऐसे में आप मोनालिसा की इस ग्रीन और गोल्डन साड़ी से आइडिया ले सकते हैं। गोल्डन और ग्रीन कलर काफी अच्छे से कॉम्पिलमेंट कर रहा है।
साड़ी इस बार सावन 2 महीने यानी अगस्त चलने वाला है। ऐसे में आप ग्रीन और ऑरेंज मिक्स साड़ी पहन सावन के साथ ही स्वतंत्रा दिवस दोनों के लिए लुक क्रिएट कर सकती हैं।
आप मोनालिसा की प्लेन ग्रीन साटन की साड़ी के लुक से आइडिया ले सकते हैं। इस साड़ी में सिर्फ गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ है। जो सिंपल के साथ ही सोबर भी लग रहा है।