यहां गोबर से लेकर इंसान की सुसु से बनती है Chilled Beer
Other Lifestyle Aug 04 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
यहां हाथी की पॉटी से बनती है बीयर
जापान के उन-कोनो-कूरो में एक ऐसी बियर बनती है जिसमें पहले हाथियों को कॉफी बींस खिलाए जाते हैं और जब हाथी पॉटी करता है तो उस कॉफी बींस से बीयर तैयार की जाती है।
Image credits: freepik
Hindi
स्पेस में बनती है खास बीयर
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उगाई गई जौं से सपोरो ब्रुअरीज लिमिटेड ने एक शानदार बीयर बनाई है जिसका नाम सपोरो स्पेस बार्ली है। इसे चांद के उल्का पिंडों की धूल से तैयार किया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
गिलहरी की खाल से बनी बोतल में बिकती है बीयर
स्कॉटलैंड में द एंड ऑफ हिस्ट्री नाम की बीयर बहुत फेमस है, इसमें 55% अल्कोहल की मात्रा होती है और इससे स्टार्ट और गिलहरी की खाल से बनी बोतलों में बेचा जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
यहां मिर्ची से बनाई जाती है बीयर
अमेरिका में कोलोराडो में एक खास गोस्ट फेस किलाह बीयर बनाई जाती है, जिसमें तीखी लाल मिर्च का इस्तेमाल होता है।
Image credits: freepik
Hindi
यहां पर इंसान की सुसु से बनाई गई बीयर
2015 में डेनमार्क में रॉकस्लाइड म्यूजिक फेस्टिवल के समय 50000 गैलन इंसान के यूरिन को इकट्ठा किया गया था और बाद में इससे बीयर बनाई गई थी।
Image credits: freepik
Hindi
सांप की बियर
इसका नाम सुनकर यह मत सोचिएगा कि यह बीयर सांप से बनाई जाती है। स्नेक वेनम बियर के नाम से मशहूर यह बीयर दुनिया की सबसे स्ट्रांग बियर है और उसमें 67.5% अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है।