Hindi

हरियाली तीज पर नयनतारा की तरह पहनें 10 ग्रीन साड़ियां

Hindi

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में नयनतारा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। हार और झुमके के साथ अदाकारा ने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी

हरियाली तीज पर नयनतारा की ग्रीन प्लेन साड़ी आपको सोबर लुक देगी। इस साड़ी में आप ना सिर्फ स्टाइलिश लगेंगी बल्कि कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। 

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

ग्रीन शिमरी साड़ी

नयनतारा ग्रीन शिमरी साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इन दिनों इस तरह की साड़ी ट्रेंड में हैं। ऑनलाइन इस तरह की साड़ी आपको 2000-10000 के बीच आ जाएगी।

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

ग्रीन रॉयल लुक

अगर ग्रीन रॉयल लुक पाना है तो आप नयनतारा के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। बनारसी साड़ी के साथ गजरा और हार को पेयर करके अदाकारा ने खुद को स्टाइल किया है।

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज

अब अगर पूरी ग्रीन साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो नयनतारा के इस लुक से इंस्पिरेंशन ले सकती हैं। गोल्डन साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

कॉटन ग्रीन साड़ी

लाइट ग्रीन साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। ऑफिस जाने के लिए या फिर घर पर आप इस तरह की साड़ी को कैजुलअल लुक में इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी के साथ गजरा

नयनतारा ग्रीन साड़ी के साथ गजरा को पेयर किया है।इसके साथ हैवी ज्वेलरी को लुक को कंप्लीट किया है। हरियाली तीज पर कुछ अलग दिखना है साउथ इंडियन स्टाइल में खुद को तैयार कर सकते हैं।

Image credits: nayanthara Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

नयनतारा ऑलिव ग्रीन साड़ी में बहुत ही प्यारी लुक दे रही हैं। अगर आप डार्क ग्रीन पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो ऑलिव ग्रीन साड़ी इस हरियाली तीज पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन सूट

हरियाली तीज पर आप ग्रीन सूट भी पहन सकती हैं। नयनतारा की तरह प्लेन ग्रीन सलवार सूट के साथ शिमरी दुपट्टा एक अलग लुक देगा।

Image credits: nayanthara Instagram

खादी साड़ियों का महंगा कलेक्शन, जानें कौन है Sonia Gandhi का डिजाइनर?

एडवेंचर लवर्स के लिए है आंध्र प्रदेश की ये खास 10 थ्रिल्स

रक्षाबंधन पर खुद को श्वेता तिवारी की तरह 10 साड़ियों से करें स्टाइल

छोटी बहन को राखी पर पहनाएं Nusrat Jahan जैसे 10 सलवार-सूट