Hindi

खादी साड़ियों का महंगा कलेक्शन, जानें कौन है Sonia Gandhi का डिजाइनर?

Hindi

खादी कॉटन साड़ी

सोनिया गांधी ज्यादातर मौकों पर खादी कॉटन साड़ी पहनती हैं। खादी कॉटन साड़ी पहनने हमेशा एक क्लासी लुक मिलता है और खादी की साड़िया भारत की प्रमुख साड़ियों में से एक है।

Image credits: Social media
Hindi

सूती साड़ी

सोनिया गांधी की सूती खादी की साड़ी पहनने में जितनी आरामदायक है, उतनी ही इसका रख-रखाव भी आसान है। इन साड़ियों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

टसर सिल्क साड़ी

वाइल्ड इंडियन सिल्क के नाम से भी जानी जाने वालीं टसर सिल्क भी सोनिया गांधी के कलेक्शन में शामिल है। यह छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख साड़ियो में से एक है। 

Image credits: social media
Hindi

कासवु विद चरखा साड़ी

केरल की कासवु विद चरखा साड़ी मुख्य रूप से सफेद या क्रिम कलर की होती है। कसावु साड़ी को केरल में महिलाओ के लिए शुभ माना जाता है। ये सोनिया गांधी को हमेशा फॉर्मल लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लिनन साड़ी

पेस्टल ग्रीन कलर की ये लिनन साड़ी सोनिया गांधी को बेहद ही सुंदर लुक दे रही है। पेस्टल कलर एक ऐसा ट्रेंड है जो कभी खत्म नहीं होता। ये क्लासिक और एलीगेन्ट लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

खादी ब्लेंड साड़ी

सोनिया गांधी की तरह खादी ब्लेंड साड़ियां आपको मनचाहा लुक पाने में मदद करती हैं। सोनिया की ज्यादातर साड़ियां फेमस दिल्ली की फैशन डिजाइनर नीरू कुमार की होती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

खादी ब्लू साड़ी

ब्लू कलर की इस साड़ी की बात करें तो ये सोनिया पर बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही इसे पहनने के बाद उनको एक रिच लुक मिल रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

ऑफ रेड खादी साड़ी

सोनिया गांधी की इस साड़ी को आप ऑफिस से लेकर किसी भी कैजुअल पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ घर में पूजा हो तो ऐसी साड़ी को जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

खाड़ी साड़ी की क्लीनिंग

सोनिया गांधी की  ये रेड कलर की साड़ी हर मौके के लिए खूबसूरत है। क्लीनिंग की बात करें तो खादी ब्लेंड साड़ियों को ड्राई क्लीन किया जा सकता है।

Image Credits: social media