Hindi

Harmanpreet Kaur की कमाल है फैशन चॉइस, 10 लुक में देखें महंगे शौक!

Hindi

मिनी ड्रेस विद ब्लेजर

हरमनप्रीत कौर इस लुक में कमाल की दिख रही हैं। उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ लाइट शेज ब्लेजर कैरी किया है। जो कि उनके लुक को स्टनिंग बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हरमनप्रीत कौर का साड़ी लुक

कम ही मौकों पर हरमनप्रीत को एथनिक लुक में देखा जाता है ये उन में से एक है। वाइट कलर की इस बनारसी साड़ी में वो बहुत सुंदर लग रही हैं। लुक के मैचिंग के ईयरिंग्स भी उन्होंने पहने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट विद स्टाइल

नीलेंथ स्कर्ट और फुल स्लीव्स टॉप में हरमनप्रीत कौर कमाल की दिख रही हैं। उनपर ये वेस्टर्न लुक खूब जम रहा है। इस लुक को उन्होंने एक खास मौके पर क्रिएट किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

हरमनप्रीत का एक्सपेंसिव बैग

क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ग्राउंड के बाहर किसी फैशनिस्टा से कम नहीं हैं। अब उनका ये ही लुक देख लीजिए। बेंज कलर आउटफिट के साथ डिजाइनर टोट बैग लिए लिए वो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्राउजर विद फॉर्मल शूज

हरमनप्रीत कौर का ये लुक किसी ऑफिशियल मीट के लिए एकदम परफेक्ट है। उन्होंने चैक बॉक्स ट्राउजर पैंट के साथ रेड फुल टॉप कैरी किया है। जो कि उनके ट्राउजर की स्ट्रैप से मैच हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

बूट्स विंटर लुक

हरमनप्रीत कौर को अच्छे से पता है कि किस सीजन में कौनसा फैशन सही है। उनका ये विंटर लुक ब्लैक बूट्स के साथ गजब का लग रहा है। उन्होंने शर्ट के साथ स्वेटर को बखूबी कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

लेडी बॉस लुक

क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का ये फेवरेट स्टाइल है। उनको बॉसी लुक खूब पसंद है। वहीं पैंट, शॉर्ट टॉप और इस ब्लेजर लुक में वो बहुत ही शानदार लग रही हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल में लगती हैं कमाल

ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन हरमनप्रीत कौर पर खूब जच रहा है। उनका ये वाइट टॉप काफी खूबसूरत है साथ इसकी हैंड डिटेलिंग गजब की है। देखा जाए तो हरमनप्रीत सिंपल में भी कमाल लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेटनिंग हेयर लुक

हरमनप्रीत कौर को देखकर समझ आ रहा है कि उनको गैजेट का काफी शौक है। इस लुक में उन पर स्ट्रेट हेयर लुक काफी सूट कर रहा है। साथ ही ब्रालेट फ्लॉन्ट करती हुईं वो काफी हॉट लग रही हैं।

Image credits: instagram

'तू खुद की खोज में निकल' - Solo journey क्यों जरूरी, जानें6 फायदे

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें अंकिता लोखंडे की तरह 10 खूबसूरत साड़ी

ये हैं देश की टॉप 10 फेमस स्ट्रीट मार्केट, रोज लगती है भीड़

देसी क्वीन सपना चौधरी का 10 विदेशी 'अवतार' देख हार बैठेंगे दिल