Hindi

देसी क्वीन सपना चौधरी का 10 विदेशी 'अवतार' देख हार बैठेंगे दिल

Hindi

कट आउट ड्रेस

सपना चौधरी सॉटन से बने कट आउट ड्रेस में मदहोश करने वाली लुक दे रही हैं। पर्ल से बने ईयरिंग्स और ग्लिटर मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

मैक्सी लेयर्ड गाउन

ब्लैक मैक्सी लेयर्ड गाउन में सपना चौधरी फैंस का दिल चुराती नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है। यंग लड़कियां सपने का इस लुक को अपना बना सकती हैं।

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

टीशर्ट विथ पेंसिल स्कर्ट

सपना चौधरी फुल स्लीव टीशर्ट के साथ ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पेयर किया है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

व्हाइट क्रॉप टॉप विथ शिमरी स्कर्ट

सपना का यह लुक है ना कमाल का। व्हाइट क्रॉप टॉप जिसका लुक उसके स्लीव की वजह से काफी सुंदर लग रहा है उसके साथ अदाकारा ने शिमरी स्कर्ट को पेयर किया है। 

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

ब्लैक टॉप विथ जींस

हरियाणवी डांसर सपना दुबई में इस कैजुअल लुक में दिखाई दीं। कंफर्टेबल ट्रैवल करना है तो आप भी खुद को कुछ इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

पिंक गाउन

सपना ने पिंक फ्लोर लेंथ फ्लेयर्ड गाउन पहना हुआ है। हालांकि डांसर का ये गाउन थोड़ा हैवी है। लेकिन आप डिफरेंट मेटेरियल में कुछ इस तरह का गाउन कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

सिल्वर कलर का गाउन

सपना चौधरी सिल्वर कलर के गाउन में काफी ग्लैम लुक दे रही हैं। कॉकेटल पार्टी के लिए उनका ये लुक बेस्ट है। 

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

शिमरी गाउन

सपना चौधरी शिमरी लाइट ग्रीन कलर के गाउन में काफी हसी लग रही हैं। सगाई या फिर दोस्त की शादी में इस लुक को कॉपी किया जा सकता है। 

Image credits: sapna choudhary Instagram
Hindi

ब्लैक टॉप विथ जैकेट

सपना चौधरी का यह लुक है ना कातिलाना। ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने जैकेट को पेयर किया है जो यूनिक लुक दे रहा है। सर्दी के मौसम के लिए उनका यह लुक बेस्ट है।

Image credits: sapna choudhary Instagram

वीकेंड पर मौसम हुआ सुहाना, कम बजट में इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर

एकादशी पर पहनें Nusrat Jahan जैसी 15 साड़ियां, सोने सी चमक उठेंगी आप

सावन में रश्मिका मंदाना के 10 ग्रीन OutFit से लें IDEA, लगेंगी कमाल

मिडिल ईस्ट में पाए जाने वाले इन फूलों की खास है बात