ये हैं देश की टॉप 10 फेमस स्ट्रीट मार्केट, रोज लगती है भीड़
Hindi

ये हैं देश की टॉप 10 फेमस स्ट्रीट मार्केट, रोज लगती है भीड़

दिल्ली का चांदनी चौक बाजार
Hindi

दिल्ली का चांदनी चौक बाजार

दिल्ली का चांदनी चौक बाजार विश्व प्रसिद्द है। यहां बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि हर प्रकार की चीजें काफी सस्ते दाम में मिल जाती हैं।

Image credits: Getty
ट्रेंडिंग कपड़ों के लिए सरोजिनी मार्केट
Hindi

ट्रेंडिंग कपड़ों के लिए सरोजिनी मार्केट

दिल्ली के युवाओं को स्टाइलिश कपड़ों की खरीदारी के लिए सरोजिनी मार्केट काफी भाती है। यहां उन्हें काफी वैरायटी मिल जाती है। मार्केट में हर तरह के गुड्स आईटम सस्ते दाम में मिलते हैं।

Image credits: Getty
पुणे की फेमस एफसी रोड मार्केट
Hindi

पुणे की फेमस एफसी रोड मार्केट

पुणे के फरगुसस कॉलेज के करीब एफसी रोड मार्केट खरीदारी के लिए काफी मुफीद है। यहां सस्ते और बढ़िया कपड़े, फुटवियर के साथ ही बुक्स भी मिलती हैं।  यहां का स्ट्रीट फूड लाजवाब है। 

Image credits: Getty
Hindi

खरीदारी के लिए बेस्ट पुणे की MG Road Market

पुणे की एमजी रोड सस्ती और बेहतरीन खरीदारी के लिए फेमस है। यहां आपको ट्रेंडिंड और बढ़िया आउटफिट, स्टाइलिश फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ घरेलू औऱ सजावटी आइटम भी मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मुंबई की कोलाबा कॉस्वे मार्केट

कोलाबा कॉस्वे मार्केट साउथ मुंबई में है। यहां सस्ते दाम में कपड़ों की वाइ़ड रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही एक्सेसरीज, एंटीक आइटम्स की वाइड रेंज उपलब्ध है। 

Image credits: Getty
Hindi

बैंगलुरु की कॉमर्शियल मार्केट

बैंगलुरु की कॉमर्शियल मार्केट मिक्स स्ट्रीट मार्केट हैं। यहां कपड़े, फुटवियर, एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ होम फर्निशिंग के भी आइटम रीजनेबल रेट में मिल जाते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

हैदराबाद का लाद बाजार

हैदराबाद का लाद बाजास खूबसूरत बैंगल्स और ज्वैलरी के लिए काफी प्रसिद्द है। यहां हर तरह की एक्सेसरीज और स्टाइलिश ज्वैलरी आइटम सस्ते दामों में मिल जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

गोवा की आरपोरा सैटरडे नाइट मार्केट

गोवा की आरपोरा सैटरडे नाइट मार्केट में खूब रौनक रहती है। यहां सस्ते कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोर, आर्टवर्क और गोवा की लोकल स्पेशल चीजें बिकती हैं। यहां टूरिस्ट काफी आते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

बैंगलुरु की चिकपेट मार्केट

बैंगलुरु की चिकपेट मार्केट बेसिकली होलसेल मार्केट है। यहां आपको हर चीजें जैसे कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम. ज्वैलरी आदि सस्ते दाम में मिल जाएंगे। 

Image credits: Getty
Hindi

मुंबई की लिंकिंग रोड

मुंबई के बांद्रा में लिंकिंग रोड मार्केट फेमस है। बजट को देखने वालों के लिए यहां सस्ते दाम में बढ़िया कपड़े, ज्वैलरी, फुटवियर, कॉस्मेटिक आइटम के साथ अन्य घरेलू चीजें भी हैं।  

Image credits: Getty

देसी क्वीन सपना चौधरी का 10 विदेशी 'अवतार' देख हार बैठेंगे दिल

वीकेंड पर मौसम हुआ सुहाना, कम बजट में इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर

एकादशी पर पहनें Nusrat Jahan जैसी 15 साड़ियां, सोने सी चमक उठेंगी आप

सावन में रश्मिका मंदाना के 10 ग्रीन OutFit से लें IDEA, लगेंगी कमाल