Hindi

एडवेंचर लवर्स के लिए है आंध्र प्रदेश की ये खास 10 थ्रिल्स

एडवेंचर्स लवर्स के लिए आंध्र प्रदेश की हसीन वादियों में काफी कुछ है। एडवेंचर लवर्स के लिए यहां 10 ऐसी थ्रिल्स हैं जो हर किसी को पसंद आती हैं।

Hindi

रोमांच से भरपूप बोर्रा केव

अनंतगिरि पहाड़ियों में स्थित बोर्रा केव चूना पत्थर की गुफाओं का आकर्षक नेटवर्क है जो रोमांच से भरपूर है। यहां के स्टैलेक्टाइट और स्टैलेग्माइट स्ट्रक्चर देख आप भी चकित हो जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

नेचर लवर के लिए स्वर्ग है अराकू घाटी

आंध्र प्रदेश में पूर्वी घाट के बीच स्थित अराकू घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। इसकी हरी-भरी पहाड़ियों, कॉफी के बागानों और झरनों से होकर पैदल यात्रा का अनुभव करें।

Image credits: social media
Hindi

ट्रैकिंग के लिए मुफीद हॉर्सली हिल्स

हॉर्सली हिल्स घुमावदार पहाड़ियों और खूबसूरत दृश्यों के लिए फेमस है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ये बेहद मुफीद जगह है। टेढ़े-मेढ़े रास्ते, पहाड़ियां और जंगल सुखद एहसास कराते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हॉट एयर बैलून की सुखद राइड

अमरावती के खूबसूरत परिदृश्यों पर हॉट एयर बैलून की सवारी के साथ एक शांत और सुखद एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं। आकाश से शहर के वास्तुशिल्प के चमत्कारों का नजारा भी दिखाई देता है। 

Image credits: social media
Hindi

एथिपथला फॉल्स पर रॉक क्लाइंबिंग

नागार्जुन सागर के पास स्थित एथिपथला फॉल्स के आसपास का चट्टानी इलाका, रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन है। आइए और चट्टानों पर जीत हासिल करने के लिए खुद को चुनौती दीजिए।

Image credits: social media
Hindi

नागार्जुन सागर, श्रीसैलम टाइगर रिजर्व

वन्यजीव प्रेमियों के लिए नागार्जुन सागर, श्रीसैलम टाइगर रिजर्व सुंदरता और विविध जीवों का अभयारण्य है। बाघों, तेंदुओं समेत पक्षियों की प्रजातियां देखने के लिए यहां जरूर जाएं।  

Image credits: social media
Hindi

andhra Paragliding in Nallamala Forest

पैराग्लाइडिंग के रोमांचक और थ्रिलिंग राइड में शामिल होते हुए आप घने नल्लामाला जंगल में एक पक्षी के जैसे आसामन में उड़ते दिखेंगे। आसमान से धरती का नजारा भी गजब नजर आएगा। 

Image credits: social media
Hindi

गांडीकोटा में लें रिवर राफ्टिंग का आनंद

भारत का ग्रांड कैन्यन कहा जाने वाला गांडीकोटा का ऊबड़-खाबड़ इलाका और इसकी चट्टानों से घुमावदार पेन्नार नदी में राफ्टिंग का आनंद कुछ और ही है ।

Image credits: social media
Hindi

रिषिकोंडा बीच पर एडवेंचर राइड्स

विशाखापत्तनम के पास स्थित रिशिकोंडा बीच वॉटर की बेहतरीन राइड्स के लिए स्वर्ग है। जेट स्कीइंग, बनाना बोट राइड, पैरासेलिंग और विंडसर्फिंग जैसी कई राइड का आनद लें। 

Image credits: social media
Hindi

नेत्रानी आईलेंड में स्कूबा डआइवंद करल

नेत्रानी आइलैंड स्कूबा डाइविंग के शौकीनों के लिए अरब सागर के बिल्कुल साफ़ पानी में डूब जाएं और मूंगा चट्टानों और रंगीन मछलियों सहित समुद्री जीवन का आनंद लें। 

Image Credits: social media