Hindi

12 साल की अरबपति बच्ची, कंपनी में है CEO, महीने की कमाई इतने करोड़

Hindi

CEO हैं पिक्सी कर्टिस

12 साल की पिक्सी कर्टिस दुनिया के सबसे अमीर बच्चों में से हैं। बहुत कम वक्त में उन्होंने करोड़ों रुपए की नेटवर्थ बना ली है। वो एक बड़ी खिलौने बनाने वाली कंपनी की सीईओ रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कितनी है महीने की सैलरी

पिक्सी कर्टिस ने अब 12वें बर्थडे पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से रिटायरमेंट भी ले लिया है। वह चैन की जिंदगी एन्जॉय करना चाहती हैं। ये बच्ची हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है।

Image credits: instagram
Hindi

एंटरप्रेन्योर हैं पिक्सी कर्टिस

तीन साल पहले बाजार में फिजेट स्पिनर नाम का एक खिलौना खूब चला था। जिसे पिक्सी कर्टिस ने ही बाजार में उतारा था, वो इतनी सी उम्र में एक सबसे पॉपुलर एंटरप्रेन्योर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किसकी बेटी हैं पिक्सी?

पिक्सी कर्टिस ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंको की बेटी हैं। बहुत कम उम्र में उन्होंने अपना एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

पिक्सी कर्टिस की नेटवर्थ

पिक्सी कर्टिस करोड़ों की मर्सडीज कार से चलती हैं। पिक्सी का एक बंगला भी है जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। इतनी सी उम्र में पिक्सी 13 मिलियन डॉलर (1,06,95,95,150 रुपए) की मालकिन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2 साल पहले शुरू की कंपनी

पिक्सी कर्टिस ने अपनी मां की मदद से मार्च 2021 में एक कंपनी की शुरुआत की थी। पिक्सी फिजेट्स नाम की यह कंपनी खिलौने बेचने का काम करती है। 

Image credits: instagram
Hindi

खिलौने बनाती है कंपनी

पिक्सी फिजेट्स के खिलौने लोगों ने खूब पसंद किए। कंपनी ने इससे मोटी कमाई की। पिक्सी की कंपनी करोड़ों रुपए के खिलौने बेच चुकी है और इतनी कम उम्र में वो करोड़पति बन चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अब पढ़ाई पूरी करेंगी पिक्सी

पिक्सी कर्टिस का कहना है कि वह अब अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं जो बिजनेस की वजह से अब तक अधूरी रह गई थी। इतनी सी उम्र में ही उन्होंने काफी बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करती हैं पिक्सी की मां?

जब तक पिक्सी 15 साल की होगी, तब तक उसकी कंपनी पिक्सी बो की नेटवर्थ ही 115 करोड़ रुपए हो सकती है।।पिक्सी की मां रॉक्सी भी एक सफल बिजनेस वूमेन हैं और कई सफल कंपनियों की मालकिन हैं।

Image credits: instagram

हरियाली तीज पर नयनतारा की तरह पहनें 10 ग्रीन साड़ियां

खादी साड़ियों का महंगा कलेक्शन, जानें कौन है Sonia Gandhi का डिजाइनर?

एडवेंचर लवर्स के लिए है आंध्र प्रदेश की ये खास 10 थ्रिल्स

रक्षाबंधन पर खुद को श्वेता तिवारी की तरह 10 साड़ियों से करें स्टाइल