Hindi

हाउसवाइफ के लिए बेस्ट है Dimple Yadav की 10 साड़ियां और कॉटन सूट

Hindi

कॉटन मलमल साड़ी

डिंपल यादव की इकत प्रिन्ट वाली यह साड़ी चॉकलेटी कलर शेड में हैं। यह 100% मलमल कॉटन फैब्रिक में होने की वजह से सॉफ्ट और पहनने में बेहद कम्फर्टेबल होती है। 

Image credits: instagram
Hindi

जयपुरी स्टाइल सूट

अगर आप आरामदायक सलवार-सूट पहनने की शौकीन हैं तो डिंपल की तरह जयपुरी स्टाइल प्रिंट सूट लगभग रोजाना में कैरी कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन और ऑपलाइन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन ब्लेन्ड साड़ी

डिंपल यादव की तरह आप कॉटन ब्लेन्ड साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो इस पूरी साड़ी पर प्रिंटेड बूटी बनी हुई डिजाइन भी चुन सकती हैं, जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिटेंड सूट डिजाइन

आजकल ब्राइट कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप डिंपल यादव की तरह कॉटन सूट का आजमाएं, इसका फैब्रिक पहनने बहुत अच्छा होता है। आप इसे जूती के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन जरी बॉर्डर बाटिक प्रिंटेड साड़ी

बाटिक प्रिंट वाली यह साड़ी जरी बॉर्डर के साथ आपके लुक में निखार देती है। इसका फैब्रिक 100% कॉटन होता है और यह डिफरेंट लुक की वजह से काफी खूबसूरत दिखती है।

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी कॉटन साड़ी

चंदेरी कॉटन फैब्रिक में बनी साड़ियां अपने डिजाइन की वजह से सबसे अलग और खास होती है। इस 2 शेड या मल्टी कलर में इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डोरिया कॉटन साड़ी

यह कोटा डोरिया लाइट ग्रीन साड़ी आपको मार्केट में कई कलर्स में आसानी से मिल जाएगी। इसका मटीरियल कॉटन है और इस पर बॉर्डर वर्क किया गया है। पूरी साड़ी अपर स्ट्राइप वर्क होता है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट प्रिंटेड कॉटन साड़ी

लाइट प्रिन्ट वाली यह कॉटन साड़ी कई आइवरी कलर के साथ हर हाईसवाइट पहन सकती है। खास बात ये है कि इसे आसानी से हैंड वॉश भी किया जा सकता है। इसके साथ ब्लाउज पीस भी आता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैप प्योर कॉटन साड़ी

वाइट एंड ब्लैक कलर की यह साड़ी बेहद प्यारी दिख रही है। पूरी साड़ी पर सिर्फ बॉर्डर में स्ट्रैप डिजाइन दिया गया है। आप इसे किसी भी ओकेजन पर आसानी से ड्रैप कर सकती हैं।

Image credits: instagram

beer day 2023 यहां गोबर से लेकर इंसान की यूरिन से बनती है Chilled Beer

12 साल की अरबपति बच्ची, कंपनी में है CEO, महीने की कमाई इतने करोड़

हरियाली तीज पर नयनतारा की तरह पहनें 10 ग्रीन साड़ियां

खादी साड़ियों का महंगा कलेक्शन, जानें कौन है Sonia Gandhi का डिजाइनर?