डेंगू-मलेरिया की कर दें छुट्टी, इन 8 पौधे को घर में लगाएं
Other Lifestyle Aug 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
गेंदे का पौधा
मैरीगोल्ड्स यानी गेंदे का पौधा साल में एक बार उगाया जाता है। इसके फूल से जो गंध निकलता है उससे मच्छर दूर भागते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
कैटमिंट
कैटमिंट मिंट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। इस कही भी लगा सकते हैं। इस पौधे के गंध से भी मच्छर दूर रहता है। बालकनी, दरवाजे या फिर बगीचे में इसे लगाएं।
Image credits: pexels
Hindi
पुदीना
पुदीना में कई औषधीय गुण होते हैं। दवा के साथ-साथ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें निकलने वाली सुगंध मच्छर को दूर भगाती है।
Image credits: pexels
Hindi
रोजमैरी
रोजमैरी भोजन में स्वाद तो बढ़ाता ही है इसके साथ ही मच्छर और पतंगों को दूर रखती है। इससे हल्की वुडी सुगंध निकलती है जिससे मच्छर और किट-पतंग दूर रहते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
लैवेंडर
लैवेंडर का सुगंध भले ही इंसानों को काफी पसंद आता है। लेकिन मच्छर और कीट पतंग इसके गंध से दूर भागते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
सिट्रोनेला घास
सिट्रोनेला घास जिसे लेमनग्रास के रूप में भी जाना जाता है इसमें एक अलग तरह की गंध निकलती है। यह मच्छर समेत किट पंतगों को भी दूर रखने का काम करता है।
Image credits: google
Hindi
बी बाम (Bee Balm)
बी बाम के स्मेल से मच्छर दूर भागते हैं। इसके पत्तियों से जो तेल निकलता है वो मच्छरों और अन्य आक्रामक कीड़ों को रोकती है। बी बाम भी एक खूबसूरत पौधा है।
Image credits: google
Hindi
तुलसी
तुलसी में तीखी गंध होती है जो मच्छर और मक्खियों को दूर भगाती है। घर के प्रवेश द्वार पर इसे लगाएं। इसके अलावा इस पौधे का औषधिए इस्तेमाल भी किया जाता है।