Hindi

कौन है राजस्थान से Harvard तक का सफर पूरा करने वाली रूमा देवी

Hindi

मिलिए रूमा देवी से

रूमा देवी एक एंटरप्रेन्योर, समाज सेविका और फैशन डिजाइनर है, जिन्होंने राजस्थान से लेकर हावर्ड यूनिवर्सिटी तक का सफर पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है रूमा देवी

रूमा देवी का जन्म 1988 में राजस्थान के बाड़मेर में हुआ। बहुत कम उम्र में उनकी मां का देहांत हो गया, उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली और उनका पालन पोषण उनके चाचा ने किया।

Image credits: Instagram
Hindi

गरीबी के चलते रूमा ने छोड़ी थी पढ़ाई

रूमा देवी जब आठवीं क्लास में थी तो उन्हें पढ़ाई छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। 17 साल की उम्र में ही रूमा की शादी हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

10 महिलाओं के साथ शुरू किया काम

रूमा देवी को सिलाई कढ़ाई का बहुत शौक था, जिसके चलते उन्होंने 2006 में अपने गांव की 10 महिलाओं के साथ एक स्वयं सहायता समूह की शुरुआत की।

Image credits: Instagram
Hindi

रूमा ने 100-100 रुपए इकट्ठा कर काम शुरू किया

रूमा देवी और उनके साथ काम करने वाली 10 महिलाओं ने 100-100 रुपए जमा किए और उससे कपड़े, धागे और अन्य जरूरी चीजें खरीद कर राजस्थानी कढ़ाई वाले कुशन और बैग बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

2010 में दिल्ली में हुई रूमा की पहली प्रदर्शनी

2010 में रफी मार्ग, दिल्ली में रूमा देवी की पहली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Instagram
Hindi

रूमा ने डेढ़ सौ गांव की 30000 महिलाओं को रोजगार दिया

एक रिपोर्ट के अनुसार, रूमा देवी ने अब तक 150 गांव की 30000 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का हौसला दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नारी शक्ति अवार्ड से रूमा को किया गया सम्मानित

2018 में रूमा देवी को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्होंने मानक पीएचडी भी हासिल की।

Image credits: Instagram
Hindi

रूमा देवी ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में दिया लेक्चर

हावर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित 17वें वार्षिक सम्मेलन में रूमा देवी को भारत की तरफ से वक्ता बनने का मौका भी मिला, जहां उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Image credits: Instagram
Hindi

अमेरिका से लेकर जर्मनी तक का सफर कर चुकी है रूमा देवी

भारतीय कारीगरों को बढ़ावा देने वाली रूमा देवी अपनी कला का प्रदर्शन जर्मनी, यूके, यूएसए, सिंगापुर, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे कई देशों में कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है रूमा देवी

रूमा देवी शक्ति, कड़ी मेहनत और आशा का प्रतीक है और वह भारत की करोड़ों महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन भी हैं।

Image credits: Instagram

अपनी क्यूट बेबी पहनाएं Barbie जैसी ये 10 ड्रेसेस

हरियाली तीज पर हर सुहागिन के लिए बेस्ट हैं Monalisa की 10 हरी साड़ियां

डेंगू-मलेरिया की कर दें छुट्टी, इन 8 पौधे को घर में लगाएं

हाउसवाइफ के लिए बेस्ट हैं Dimple Yadav की 10 साड़ियां और कॉटन सूट