Hindi

अपनी क्यूट बेबी पहनाएं Barbie जैसी ये 10 ड्रेसेस

Hindi

आराध्या बच्चन की तरह ट्राई करें पिंक लुक

आप अपनी बेबी गर्ल को इस तरह की खूबसूरत सी लाइट पिंक कलर की ड्रेस भी पहना सकती हैं। जैसे इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन और पिंक लॉन्ग ड्रेस

आप अपनी छोटी बेटी को इस तरह से गोल्डन शिमर और पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस भी पहना सकते हैं और पिंक कलर का ही हेयर बैंड या क्लिप उसे लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बार्बी जैसा लुक कैसे ट्राई करें

बार्बी इंस्पायर्ड लुक ट्राई करने के लिए आप व्हाइट और पिंक चेक्स में इस तरह की ड्रेस बनवा सकते हैं और सेम फैब्रिक का बैग और हैट भी बनवाए।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी को प्रिंसेस लुक देगी यह ड्रेस

पिंक कलर की फ्लोर लेंथ ड्रेस पर सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी की हुई इस तरह की ड्रेस भी आप अपनी बेबी को बार्बी लुक देने के लिए पहना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट और पिंक फ्लोरल ड्रेस

आप अपनी बेबी गर्ल को इस तरह की फ्लोर लेंथ व्हाइट और पिंक फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहना सकते हैं, जिसमें वह एकदम बार्बी डॉल की तरह लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राई करें फेदर वाली बार्बी ड्रेस

अपनी डॉटर को क्यूट लुक देने के लिए आप इस तरह की फेदर वाली शॉर्ट ड्रेस भी ट्राई कर सकती है और क्राउन लगाकर उसके लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बार्बी का क्यूट और फंकी लुक

अगर आप अपनी बेटी को लॉन्ग ड्रेस नहीं पहना ना चाहते, तो इस तरह की लाइट और डार्क पिंक में शॉर्ट ड्रेस भी अपनी बेटी को पहना सकते हैं। इससे उसका लुक बेहद ही क्यूट लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंसेस वाला बार्बी लुक

आपकी बेटी पर इस तरह की लेयर और फ्रिल्स वाली लॉन्ग फ्रॉक भी बेहद खूबसूरत लगेगी। इसके साथ एक टियारा अपनी बेटी को जरूर पहनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बलून स्टाइल बार्बी ड्रेस

इस तरह की बलून स्टाइल पफ स्लीव बार्बी ड्रेस भी आप अपनी बेटी को पहना सकती हैं। इसके साथ एक बो लगा हुआ हेयर बैंड भी ट्राई करें।

Image credits: Instagram

हरियाली तीज पर हर सुहागिन के लिए बेस्ट हैं Monalisa की 10 हरी साड़ियां

डेंगू-मलेरिया की कर दें छुट्टी, इन 8 पौधे को घर में लगाएं

हाउसवाइफ के लिए बेस्ट हैं Dimple Yadav की 10 साड़ियां और कॉटन सूट

beer day 2023 यहां गोबर से लेकर इंसान की यूरिन से बनती है Chilled Beer