पहाड़ी ब्यूटी का खिल उठेगा गोरापन, जब पहनेंगी कंगना जैसे 7 रंगीन लहंगे
Other Lifestyle Jan 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
आरी एम्ब्रॉयडरी लहंगा डिजाइन
आरी वर्क का काम मुगल काल से किया जाता आ रहा है। इसमें क्रोसेट सुई का इस्तेमाल होता है, जिससे आरी का काम किया जाता है। इस तरह के लहंगे की डिजाइन बहुत ज्यादा सुंदर लगती है।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडरी लहंगा डिजाइन
थ्रेड वर्क लखनऊ की सबसे फेमस ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी है। अब सूती के साथ-साथ सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन आदि फैब्रिक पर चिकनकारी थ्रेड वैराइटी कमाल की लगती है। इसे जरूर आप ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क वाला लहंगा
नए साल में अगर आप चाहती हैं कि फैशन के मामले में एकदम अपडेट रहें तो जरी वर्क वाला लहंगा जरूर खरीदें। आपको इसे खरीदने के लिए अपने बजट को बढ़ाना पड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर सीक्विन लहंगा
सीक्वेन वर्क को बेहद पसंद किया जाने लगा है। लहंगे में सीक्वेन वर्क आंखों को बेहद अट्रैक्ट करता है। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो इस डिजाइन के लहंगे को चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू एंड बैगनी लहंगा
कंगना का लहंगा देखने में काफी क्लासी लगता है। इस तरह के ब्लू एंड बैगनी लहंगे में आप खूबसूरत के साथ आप अपना ग्लैमरस अंदाज भी दिखा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल मोटिफ लहंगा डिजाइन
फ्लोरल मोटिफ्स यानी ऐसा डिजाइन जिसमें फूल बने होते हैं। इसमें लहंगे सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं। यह टूल हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा नए साल में फैशन ट्रेंड का हिस्सा हो सकता है।