Kangana vs Alia साड़ी, जानें किसका फैशन A-Class और किसकी चॉइस बकवास?
Other Lifestyle Jan 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सफेद और लाल रंग की एथनिक साड़ी
कंगना सफेद और लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। एकदम ट्रेडिशनल लुक अदाकारा कमाल लग रही थीं। उनके साड़ी के नीचे बॉर्डर पर हैंड वर्क की डिटेलिंग दी गई थी।
Image credits: Our own
Hindi
रामा ग्रीन साड़ी में आईं आलिया
राम नगरी, अयोध्या जाते वक्त आलिया भट्ट ने खासतौर पर रामा ग्रीन कलर की साड़ी चुनी थी। जो कि सिंपल और डीसेंट थी। ये पूरी तरह से प्लेन लुक वाली सिल्क साड़ी थी।
Image credits: Our own
Hindi
ब्लाउज पर गोटा पट्टी स्टाइल
कंगना के ब्लाउज पर गोटा पट्टी स्टाइल का डिजाइन था। इसपर कलात्मक रूप से भगवान की प्रतिमा बनी हुई थी। साथ की स्वास्तिक और कई सांस्कृतिक डिजाइन साड़ी-ब्लाउज पर थे।
Image credits: Our own
Hindi
लुक को ऐसे किया कंप्लीट
साड़ी के साथ बिंदी और झुमके कमाल का देसी लुक दे रहे थे। एक्ट्रेस की साड़ी पर मोटिफ से खास डिजाइन बना था। ज जो कि इसके बॉर्डर को सुंदर बना रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
राजकुमारी की तरह रॉयल
कंगना ने ग्रीन कलर के डबल लेयर्ड नेकलेस, मैचिंग झुमके और कंगना पहनकर लुक का राजकुमारी की तरह रॉयल बनाया था।
Image credits: Our own
Hindi
शॉल में छुपी राम भक्ति
आलिया भट्ट ने इस साड़ी लुक के साथ जो शॉल कैरी की थी उसपर राम नाम अंकित था। इस तरह के आलिया ने सिंपल लुक के साथ छुपी राम भक्ति की। हालांकि उनका लुक थोड़ा फीका लग रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
ट्रैडिशनल शॉल
इस लुक में चार चांद लगाने के लिए लाल रंग की ट्रैडिशनल शॉल ली थी जिसपर इतनी खूबसूरत एंब्रायडरी थी कि देखने वालों की आंखें थम जाएं। कुछ मिलाकर कंगना का एथनिक साड़ी लुक ए-क्लास था।