Ram को प्रिय पीला रंग, दर्शन में पहन जाएं 7 येलो सूट, तुरंत होगी कृपा!
Other Lifestyle Jan 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagam
Hindi
बनारसी स्टारिल सूट
आजकल बनारसी सूट काफी डिमांड में हैं। इन लेटेस्ट बनारसी सिल्क के फैब्रिक काफी सॉफ्ट होते है, जिसकी मदद से आप आसानी से इनको रीक्रिएट करा सकती हैं, इन सूट का फैब्रिक खराब नहीं होता।
Image credits: instagram
Hindi
गरारा स्टाइल डिजाइनर सूट
गरारा स्टाइल को शानदार लुक देना चाहती हैं तो साइड स्लिट कट वाले सूट को हैवी गरारा के साथ बनवा सकती हैं। पाइपिंग वाली लेस का इस्तेमाल कर, साइड में डोरियां भी लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा स्टाइल फ्लोरल सूट
इस तरीके के सूट हैवी लुक देते है साथ ही पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरह के सूट के साथ आप इयररिंग्स और नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको 1500 की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क डिजाइन स्ट्रैट कट सूट
शाइनी और फैंसी लुक वाला सूट बनवाना चाहती हैं तो इस तरीके से आप सिल्क फैब्रिक लेकर स्ट्रैट कट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप प्लाजो पैन्ट्स को पहनें और कंट्रास्ट में दुपट्टा लें।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट कुर्ती-पैंट सेट
इस तरीके के कुर्ती सेट के साथ आप दुपट्टे को स्किप कर सकती हैं। इन पैन्ट्स के बॉर्डर के लिए आप बटन या कोई कट वर्क वाला डिजाइन बनवाकर स्टाइल से कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
लेस डिजाइन अनारकली सूट
आजकल लेस वर्क काफी चलन में है और इसे तरह-तरह से आउटफिट में स्टाइल किया जा रहा है। फैंसी लुक के लिए आप गोल्डन किनारी या गोटा-पट्टी लेस के साथ अनारकली सूट बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वर्क सिंपल सलवार कमीज
सुंदर लुक के लिए सूट सिलवा रही हैं तो आप पर्ल वर्क सिंपल कमीज और चौड़ी लेस को दुपट्टे के बॉर्डर पर लगवा सकती हैं। वहीं नेकलाइन, स्लीव्स, घेरे और सलवार का खास ध्यान रखें