Hindi

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी ने पहनीं ये खास कुर्ता-धोती

Hindi

राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी मुख्य यजमान बनकर पहुंच चुके हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

सोने की छत्र और चुनरी लेकर पहुंचे मोदी

पीएम मोदी एथनिक ड्रेस में सोने की छत्र और चुनरी लेकर राम मंदिर में पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे का तेज देखते ही बन रहा था।

Image credits: Our own
Hindi

गर्भ गृह में पूजा करते नजर आएं पीएम मोदी

धोती-कुर्ता में पीएम मोदी गर्भ गृह में पूजा करते नजर आएं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो शांतचित में नजर आएं।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम मोदी ने पहनी स्पेशल कुर्ता-धोती

पीएम मोदी ऑफ व्हाइट सिल्क का कुर्ता और सफेद धोती में नजर आएं। हमेशा की तरह उन्होंने खूबसूरत जैकेट पहन रखा था। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्क का शॉल

पीएम मोदी पूजा के दौरान सिल्क का शॉल लिए नजर आएं। चांदी के बर्तन में वो रामलला के पूजा करते दिखाई दिए।

Image credits: Our own
Hindi

दुल्हन की तरह सजा मंदिर

अयोध्या के राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। तरह-तरह के फूल लगाए गए थे। मंदिर से लोगों की निगाहें ही नहीं हट रही थीं।

Image credits: Our own

मराठी मुलगी बनकर जाना है Ram Lala Mandir, चुनें माधुरी सी 7 साड़ियां

राम जैसे तेजस्वी बच्चे के लिए रखें ये 20 नाम

Ram में होंगी लीन, 7 रंग की साड़ी इतनी हसीन, पूजा-पाठ में चुनें ये रंग

राम जी करेंगे बेड़ा पार! कंगना रनौत की 10 साड़ी पहन, बैठे पूजा पर