Hindi

मराठी मुलगी बनकर जाना है Ram Lala Mandir, चुनें माधुरी सी 7 साड़ियां

Hindi

येलो-रेड ट्रेडिशनल साड़ी लुक

माधुरी के इस येलो-रेड ट्रेडिशनल साड़ी लुक इंस्पिरेशन ली जा सकती है। एक्ट्रेस की ये बनारसी साड़ी हर साड़ी लवर को पूजा-पाठ और मंदिर जाने के लिए खूब पसंद आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड रामा ग्रीन साड़ी

एक्ट्रेस को कई बार ऐसी हैवी स्टाइल वाली डबल शेड साड़ियों में देखा जाता है। रामा ग्रीन साड़ी पर मैचिंग ब्लाउज की पेयरिंग शानदार है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी एंड लेस वर्क येलो साड़ी

एक्ट्रेस ने हमेशा फैशन इंस्पिरेशन दी है। माधुरी की ये येलो कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज की पेयरिंग ही देख लीजिए। इसे किसी भी ओकेजन पर पहनना सबसे सही चॉइस बन सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

माधुरी ने यह डार्क पर्पल साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और इयरिंग्स को चुना। एक्ट्रेस का ये गॉर्जियस लुक बेहद पसंद आ रहा है। इसे आप किसी भी पल में पूजन आदि के लिए रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

रानी पिंक सीक्विन साड़ी

माधुरी की रानी पिंक कलर की साड़ी कहर ढा रही है। सिग्नेचर हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ज्वैलरी के पेयर में तो क्या ही कहने। इसे लुक को भी आप आजमा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सितारों वाली ट्रांसपेरेंट पाउडर ब्लू साड़ी

सितारों के वर्क की डिटेलिंग वाली यह पाउडर ब्लू साड़ी बहुत ही डीसेंट चॉइस है। उसपर मिनमल मेकअप के साथ खुले बाल, कितना वंडरफुल लुक है! खास बात ये है कि इसे पहनना भी काफी आसान है।

Image credits: instagram

राम जैसे तेजस्वी बच्चे के लिए रखें ये 20 नाम

Ram में होंगी लीन, 7 रंग की साड़ी इतनी हसीन, पूजा-पाठ में चुनें ये रंग

राम जी करेंगे बेड़ा पार! कंगना रनौत की 10 साड़ी पहन, बैठे पूजा पर

आलिया-कैटरीना ने अयोध्या के लिए पहनी ये खास साड़ी, माधुरी पर निगाहें