Hindi

राम जी करेंगे बेड़ा पार! कंगना रनौत की 10 साड़ी पहन, बैठे पूजा पर

Hindi

येलो जरी वर्क सिल्क साड़ी

कंगना रनौत अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंच गई हैं। इस दौरान वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। येलो साड़ी में आप भी पूजा में शामिल हो सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन तसर सिल्क

गोल्डन कलर के तसर सिल्क साड़ी में कंगना काफी प्यारी लग रही हैं। पूजा के लिए एक्ट्रेस का यह साड़ी लुक्स भी काफी अच्छा है। पवित्र के लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

कंगना रनौत व्हाइट कलर की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। श्री राम की पूजा के लिए आप उनके इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। हालांकि साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन-गोल्डन मिक्स सिल्क साड़ी

कंगना रनौत अयोध्या में गोल्डन मैरुन सिल्क साड़ी पहनी नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कानों में गोल्ड का झुमका पहना था। गले में हार और माथे पर बिंदी लगाकर वो हवन करती दिखीं।

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut
Hindi

रेड साड़ी

भगवान की आराधना के लिए लाल रंग की साड़ी भी अच्छी मानी जाती है। अगर आपके वार्डरोब में रेड कलर की साड़ी हो तो राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उसे धारण कर कती हैं।

Image credits: kangana ranaut instagram
Hindi

पिच कलर की साड़ी

कंगना रनौत सिल्वर जरी वर्क की पिच कलर की साड़ी में काफी अच्छी लग रही हैं। वार्डरोब में अगर इस तरह की साड़ी हो तो उसे भी 22 जनवरी के लिए निकाल सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्योर सिल्क साड़ी

गोल्डन और सिल्वर वर्क से सजी इस साड़ी में कंगना अच्छी लग रही हैं।  पूजा के लिए साड़ी पहनते वक्त एक बात का जरूर ध्यान रखिएगा, ब्लाउज ज्यादा डीप नेक और स्लीवलेस ना हो। 

Image credits: Instagram

आलिया-कैटरीना ने अयोध्या के लिए पहनी ये खास साड़ी, माधुरी पर निगाहें

90+ लाने से नहीं रोक पाएगा कोई, बोर्ड एग्जाम के लिए ऐसे करें तैयारी

पूजा-पाठ में लगेंगी संस्कारी, शहनाज के 7 साड़ी-सूट को करें रीक्रिएट

Bulky पीठ को एकदम स्लिम ट्रिम दिखा सकते हैं ये 8 बैक स्टाइल ब्लाउज