Hindi

Bulky पीठ को एकदम स्लिम ट्रिम दिखा सकते हैं ये 8 बैक स्टाइल ब्लाउज

Hindi

हाफ बैक ओपन डिजाइन

अगर आप अपने ब्लाउज को एकदम सेक्सी लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरीके का ब्लाउज डिजाइन करवा सकते हैं। जिसमें ऊपर और नीचे दो हुक दिए हैं और यह हाफ ओपन ब्लाउज है।

Image credits: Facebook
Hindi

डीप यू बैक डिजाइन

बल्की बैक को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज के बैक साइड में यू नेकलाइन बनवा सकती हैं और इसमें क्रिस कोर्स डोरी डिजाइन डलवाएं।

Image credits: Facebook
Hindi

स्क्वायर बैक डिजाइन

बल्की बैक को फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरीके का स्क्वायर बैक में करवा सकते हैं और नीचे से एक मोटा कपड़ा लेकर इस बो डिजाइन दें।

Image credits: Facebook
Hindi

नेट वाला बैक डिजाइन

अपने ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए और अपने फैट को छुपाने के लिए आप ब्लाउज को डीप नेक करवा कर उस पर एक नेट लगवा सकते हैं और इसके पीछे पोटली बटन लगवाएं।

Image credits: Facebook
Hindi

स्मॉल नेक डिजाइन

अगर आपकी पीठ पर बहुत ज्यादा फैट जमा है, तो आप इसे छुपाने के लिए छोटा गोल गला बनवा सकते हैं। इसके ऊपर थोड़े हैवी टेसल लगवाएं, जिससे आपकी बैक कवर हो जाए।

Image credits: Facebook
Hindi

बैक बटन ब्लाउज

बल्की बैक को छुपाने के लिए आप इस तरीके का ब्लाउज बनवा सकते हैं, जिसमें पूरी बैक कवर है और पीछे शर्ट की तरह बटन दिए हुए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

डीटेल्ड कट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप फुल बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनना चाहती, लेकिन अपने फैट को छुपा कर थोड़ा सा स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आप इस तरीके का एक कट एक साइड ब्लाउज में दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सर्दी में रहेंगी गर्मा-गरम, डाइट में खाएं ये 7 Indian Food

50 में लगना है सिर्फ 25 की? तो पहनें मल्ला जैसी 7 बॉडी हगिंग साड़ियां

राम नाम की बरसेगी कृपा! प्राण प्रतिष्ठा के दिन चुनें 7 सलवार सूट Idea

Uttar Pradesh के सबसे फेमस 7 मंदिर, जहां Ram Mandir जैसी आस्था!