Bulky पीठ को एकदम स्लिम ट्रिम दिखा सकते हैं ये 8 बैक स्टाइल ब्लाउज
Other Lifestyle Jan 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Facebook
Hindi
हाफ बैक ओपन डिजाइन
अगर आप अपने ब्लाउज को एकदम सेक्सी लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरीके का ब्लाउज डिजाइन करवा सकते हैं। जिसमें ऊपर और नीचे दो हुक दिए हैं और यह हाफ ओपन ब्लाउज है।
Image credits: Facebook
Hindi
डीप यू बैक डिजाइन
बल्की बैक को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज के बैक साइड में यू नेकलाइन बनवा सकती हैं और इसमें क्रिस कोर्स डोरी डिजाइन डलवाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
स्क्वायर बैक डिजाइन
बल्की बैक को फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरीके का स्क्वायर बैक में करवा सकते हैं और नीचे से एक मोटा कपड़ा लेकर इस बो डिजाइन दें।
Image credits: Facebook
Hindi
नेट वाला बैक डिजाइन
अपने ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए और अपने फैट को छुपाने के लिए आप ब्लाउज को डीप नेक करवा कर उस पर एक नेट लगवा सकते हैं और इसके पीछे पोटली बटन लगवाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
स्मॉल नेक डिजाइन
अगर आपकी पीठ पर बहुत ज्यादा फैट जमा है, तो आप इसे छुपाने के लिए छोटा गोल गला बनवा सकते हैं। इसके ऊपर थोड़े हैवी टेसल लगवाएं, जिससे आपकी बैक कवर हो जाए।
Image credits: Facebook
Hindi
बैक बटन ब्लाउज
बल्की बैक को छुपाने के लिए आप इस तरीके का ब्लाउज बनवा सकते हैं, जिसमें पूरी बैक कवर है और पीछे शर्ट की तरह बटन दिए हुए हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
डीटेल्ड कट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप फुल बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनना चाहती, लेकिन अपने फैट को छुपा कर थोड़ा सा स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आप इस तरीके का एक कट एक साइड ब्लाउज में दे सकती हैं।