Hindi

सर्दी में रहेंगी गर्मा-गरम, डाइट में खाएं ये 7 Indian Food

Hindi

पिट्ठा

पिट्ठा मूलत, बिहार का व्यंजन है, जिसकी विभिन्न किस्में होती हैं। यह चावल के आटे से बनाया जाता है, जिसमें दाल या तिल, कभी-कभी खोया और गुड़ भरा जाता है, इसे भाप में पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गोंद के लड्डू

गोंद के लड्डू उन मिठाइयों में से एक है जिसका आनंद सर्दियों में अनूठे पोषण लाभों का उपयोग किया जाता है। एक बार तैयार होने के बाद इसे कई हफ्तों या महीनों तक रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मक्की की रोटीऔर सरसों का साग

पंजाब का पारंपरिक फूड सांस्कृतिक महत्व रखता है और सर्दियों के मौसम में लोकप्रिय हो जाता है। यह व्यंजन स्वाद से भरपूर है और साथ ही गर्माहट देता है जिसकी इस मौसम में जरूरत होती है।

Image credits: social media
Hindi

पंजीरी

पंजीरी एक प्रकार का मीठा व्यंजन है जो गेहूं के आटे और घी में बहुत सारे मेवे डालकर बनाया जाता है। अखरोट और घी के गुण शरीर को फिट और गर्म रखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गाजर का हलवा

गाजर का हलवा एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है। यह एक मीठा व्यंजन है जिसमें ढेर सारा मेवा और घी होता है। गाजर, घी और मेवे शरीर को बेहतरीन स्वाद और गर्माहट प्रदान करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

उंधियु

उंधियू एक गुजराती व्यंजन है जो मिश्रित सब्जियों, मेथी, ढेर सारे घी और मसालों से बनाया जाता है। उंधियू सर्दियों के भारी भोजन का एक स्वस्थ ऑप्शन है जो इस मौसम के दौरान परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मलाई मक्खन

मलाई माखन को दौलत की चाट भी कहा जाता है। इसका स्वाद हल्का होता है फिर भी भरपूर है। इसे केसर, खोया या सूखे मेवों से सजाया जाता है। सर्दियों की सुबह के नाश्ते में ये परोसा जाता है।

Image credits: Social media

50 में लगना है सिर्फ 25 की? तो पहनें मल्ला जैसी 7 बॉडी हगिंग साड़ियां

राम नाम की बरसेगी कृपा! प्राण प्रतिष्ठा के दिन चुनें 7 सलवार सूट Idea

Uttar Pradesh के सबसे फेमस 7 मंदिर, जहां Ram Mandir जैसी आस्था!

Ram Mandir जाते वक्त पहनें 7 पारंपरिक साड़ियां, रामलला की होगी कृपा!