Hindi

50 में लगना है सिर्फ 25 की? तो पहनें मल्ला जैसी 7 बॉडी हगिंग साड़ियां

Hindi

पिंक रंग की सिल्क साड़ी में करें घायल

कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए आप किसी भी फंक्शन में पिंक रंग की सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें अदाकारा बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं। इससे आपकी स्लिम कमर हाइलाइट होगी।

Image credits: our own
Hindi

बनारसी साड़ी पर हार बैठेंगे दिल

ट्रेडिशनल वीव और वर्क की साड़ियां पहनना पसंद हैं तो एक बार बनारसी सिल्क पहनें। इस ट्रेडिशनल ड्रेपिंग अटायर पर ओवरऑल गोल्डन प्रिंट है जो सबपर खूब फबेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑम्ब्रे साड़ी डिजाइन

सिंपल से अलग कुछ नया सीक्वेन वर्क में ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके के दो कलर कॉम्बिनेशन वाली ऑम्ब्रे साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

लाल साड़ी में लगेंगी हुस्न परी

मलाइका की सबसे फैशनेबल अदाकारा हैं। आप इस तरह की सिल्क साड़ी को फ्रिंज स्टाइल में चुनें। जो कि आपके लुक को बहुत ही सेक्सी बना देंगी। इसके साथ डायमंड ऐंड एम्रल्ड ज्वैलरी चुनें।

Image credits: our own
Hindi

एवरग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

यह एक एवरग्रीन प्रिंट है। आप अपने स्टाइल को इंहेंस करने के लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुनें और डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर करें। ये साड़ी हमेशा आपको कंफर्ट रखेंगी।

Image credits: Malaika Arora instagram
Hindi

गोल्डन टिश्यू साड़ी

मलाइका को गोल्डन साड़ी में देखा जा सकता है। इस इंडो वेस्टर्न स्टाइल की साड़ी में बलाउज की जगह पर आप ब्रालेट भी चुन सकती हैं। इसमें लेयर्ड पैटर्न चुनकर ग्लैमरस नजर आएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी लुक के लिए परफेक्ट साड़ी

यूनीक स्टाइल से दिल जीतती है तो इस तरह की चमचमाती गोल्ड कटदाना साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें आप हर किसी को दीवाना बना सकती हैं। अभिनेत्री ने प्लंजिंग नेकलाइन का ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: instagram

राम नाम की बरसेगी कृपा! प्राण प्रतिष्ठा के दिन चुनें 7 सलवार सूट Idea

Uttar Pradesh के सबसे फेमस 7 मंदिर, जहां Ram Mandir जैसी आस्था!

Ram Mandir जाते वक्त पहनें 7 पारंपरिक साड़ियां, रामलला की होगी कृपा!

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और तस्वीरें