Hindi

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और तस्वीरें

Hindi

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर का निर्माण हमारे देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि लाए। सभी को एक महत्वपूर्ण और खुशी के अवसर की शुभकामनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा इमेज

राम मंदिर उद्घाटन के इस शुभ दिन पर, आइए हम भक्ति, विश्वास और हमारी सांस्कृतिक विरासत की भावना का जश्न मनाएं। जय श्री राम!

Image credits: Freepik
Hindi

रामलला फोटो

इस ऐतिहासिक दिन पर, आइए हम राम मंदिर के पूरा होने पर खुशी मनाएं। यह शांति, सहिष्णुता और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

रामलला व्हाट्सएप स्टेटस

राम मंदिर उद्घाटन के इस खुशी के दिन, भगवान राम का दिव्य आशीर्वाद हम पर बना रहे और हमारे देश को शांति और समृद्धि की ओर ले जाए। जय श्री राम!

Image credits: Freepik
Hindi

अयोध्या राम मंदिर विशेज

अयोध्या धाम खूब सज गया, ढ़ोल और नगाड़ा बज गया, दर्शन को आंखें प्यासी है, मेरे राम का मंदिर बन गया।

Image credits: Freepik
Hindi

अयोध्या राम मंदिर विशेज इन हिंदी

जलने लगे हैं दीप अवध में, लगने लगे अब नारे हैं! कई वर्षों के बाद सिया संग, प्रभु राम जी पधारे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

राम मंदिर की तस्वीर

मंदिर बना है पावन ऐसा, धरा बनी है धाम, 22 जनवरी को पधार रहे हैं, हमारे प्रभु राम।

Image credits: Freepik
Hindi

राम मंदिर के बधाई संदेश

हर हृदय में एहसास होना चाहिए, राम नाम का विश्वास होना चाहिए, मेरे प्रभु का शुभ गुणगान होना चाहिए, जब मिलो किसी से तब जय श्री राम होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

राम मंदिर व्हाट्सएप इमेज

अधर्म की छाती पर चढ़कर भगवा लहराया है, सौगंध राम की खाई थी, देख मंदिर वही बनाया है।

Image credits: Freepik
Hindi

राम मंदिर फेसबुक इमेज

हर हृदय में श्रीराम बसने लगे है, उल्लास से हर मंदिर सजने लगे हैं, जैसे भगवा मय हो गई है सारी धरती, हर तरफ राम धुन बजने लगे है।

Image credits: Freepik

Ayodhya जाएं तो मुट्ठी में ले जाएं खूब छुट्टियां, आसपास घूमें ये 7 शहर

विटामिन-C सीरम लगाते समय भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां

सना पर भारी सानिया के 10 बॉस लेडी लुक्स, ऑफिस में पहनकर लगें Stylish

घुंघराले बालों पर खूब जचेंगे ये 6 हेयर स्टाइल