Hindi

विटामिन-C सीरम लगाते समय भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां

Hindi

विटामिन सी सीरम के फायदे

त्वचा को चमकदार बनाने और एंटी-एजिंग से बचाने के अलावा, विटामिन सी स्किन को यूवीए और यूवीबी किरणों बचाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट जलन और रूखी त्वचा से छुटकारा दिला सकते है।

Image credits: Freepik
Hindi

गीले चेहरे पर कभी ना लगे विटामिन सी सीरम

विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने के लिए कभी भी वेट फेस पर इसे अप्लाई नहीं करें, क्योंकि यह स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब नहीं होगा और पूरी प्रोटेक्शन नहीं देगा। 

Image credits: Freepik
Hindi

विटामिन सी के साथ ना लगाएं ज्यादा प्रोडक्ट

अगर आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको अपनी स्किन पर बहुत ज्यादा लेयर प्रोडक्ट नहीं लगाने चाहिए। विटामिन सी के साथ आप कोई मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भूलकर भी ना करें रेटिनोल का इस्तेमाल

विटामिन सी सीरम के साथ कभी भी रेटिनोल या विटामिन ए कोलेजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

लैक्टिक एसिड और विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल न करें

लैक्टिक एसिड और विटामिन सी सीरम आपस में रिएक्ट करके स्किन में सूजन बढ़ा सकता है, इसलिए कभी भी इन दोनों सीरम का इस्तेमाल एक साथ नहीं करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

आंखों के पास विटामिन सी लगाने से बचें

जब भी आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें, तो इसे अपने हथेली पर लेकर चेहरे पर थपथपा कर लगाएं और आंखों के पास इसे लगाने से बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

रोशनी और हवा से दूर रखें विटामिन सी सीरम

विटामिन C सीरम रोशनी और हवा के प्रति संवेदनशील होता है, इसलिए हमेशा विटामिन सी सीरम को ऐसी बोतल में रखें जो डार्क कलर की हो और इसे अच्छे से बंद करके ही रखें, ताकि हवा इसमें ना जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

दिन में विटामिन सी लगाने से बचें

विटामिन C स्किन को धूप के प्रति सेंसिटिव बन सकता है, इसलिए रात के समय विटामिन सी का इस्तेमाल करें। आप दिन में विटामिन C सीरम लगाते हैं तो उसके साथ एक SPF का इस्तेमाल जरूर करें।

Image credits: Freepik

सना पर भारी सानिया के 10 बॉस लेडी लुक्स, ऑफिस में पहनकर लगें Stylish

घुंघराले बालों पर खूब जचेंगे ये 6 हेयर स्टाइल

रामलला के स्वागत के लिए आंगन में बनाएं ये 10 खूबसूरत रंगोली डिजाइन

निकाह में लगेंगी हूर,जब पहनेंगी Sania की सौतन सना जावेद सी 10 ज्वेलरी