त्वचा को चमकदार बनाने और एंटी-एजिंग से बचाने के अलावा, विटामिन सी स्किन को यूवीए और यूवीबी किरणों बचाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट जलन और रूखी त्वचा से छुटकारा दिला सकते है।
विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने के लिए कभी भी वेट फेस पर इसे अप्लाई नहीं करें, क्योंकि यह स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब नहीं होगा और पूरी प्रोटेक्शन नहीं देगा।
अगर आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको अपनी स्किन पर बहुत ज्यादा लेयर प्रोडक्ट नहीं लगाने चाहिए। विटामिन सी के साथ आप कोई मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगा सकते हैं।
विटामिन सी सीरम के साथ कभी भी रेटिनोल या विटामिन ए कोलेजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।
लैक्टिक एसिड और विटामिन सी सीरम आपस में रिएक्ट करके स्किन में सूजन बढ़ा सकता है, इसलिए कभी भी इन दोनों सीरम का इस्तेमाल एक साथ नहीं करना चाहिए।
जब भी आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें, तो इसे अपने हथेली पर लेकर चेहरे पर थपथपा कर लगाएं और आंखों के पास इसे लगाने से बचें।
विटामिन C सीरम रोशनी और हवा के प्रति संवेदनशील होता है, इसलिए हमेशा विटामिन सी सीरम को ऐसी बोतल में रखें जो डार्क कलर की हो और इसे अच्छे से बंद करके ही रखें, ताकि हवा इसमें ना जाए।
विटामिन C स्किन को धूप के प्रति सेंसिटिव बन सकता है, इसलिए रात के समय विटामिन सी का इस्तेमाल करें। आप दिन में विटामिन C सीरम लगाते हैं तो उसके साथ एक SPF का इस्तेमाल जरूर करें।