घुंघराले बालों पर खूब जचेंगे ये 6 हेयर स्टाइल
Hindi

घुंघराले बालों पर खूब जचेंगे ये 6 हेयर स्टाइल

लट के साथ चोटी
Hindi

लट के साथ चोटी

कंगना रनौत का हेयर भी कर्ली है। मैसी चोटी के साथ उन्होंने ये हेयरस्टाइल बनाया है। फेस पर कर्ली लट निकालकर इसे और भी खूबसूरत बनाया है। 

Image credits: Instagram
हाफ टाई हेयर स्टाइल
Hindi

हाफ टाई हेयर स्टाइल

नित्या मेनन की खूबसूरत कर्ली हेयर है। उन्होंने हाफ हेयर को टाई किया और बाकी बालों को खुला छोड़ा है। साइड में मांग निकालकर दोनों साइड कर्ली हेयर फ्लॉन्ट होने दिया है।

Image credits: Instagram
बन हेयर स्टाइल
Hindi

बन हेयर स्टाइल

कर्ली हेयर को अगर आप ओपन नहीं रखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह बन स्टाइल चूज कर सकती हैं। साड़ी के साथ ये स्टाइल काफी प्यारा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट फ्रेंच चोटी

इस स्टाइल में पोनीटेल के ऊपर दोनों तरफ फ्रेंच ब्रेडिंग यानी चोटी की जाती है। ये स्टाइल वेस्टर्न ड्रेस से लेकर सूट पर काफी प्यारा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी टॉपनॉट

कर्ली हेयर को मेसी लुक देते हुए टॉपनॉट बनाना काफी आसान तरीका होता है। कर्ली हेयर हो तो आप इस तरह के क्यूट स्टाइल को भी आजमा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ साइड फ्रेंच चोटी

साउथ एक्ट्रेस ने हाफ साइड में फ्रेंच स्टाइल चोटी किया है। वहीं एक साइड में अपने कर्ली हेयर को फ्लॉन्ट किया है। आप इस तरह का यूनिक लुक भी चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

रामलला के स्वागत के लिए आंगन में बनाएं ये 10 खूबसूरत रंगोली डिजाइन

निकाह में लगेंगी हूर,जब पहनेंगी Sania की सौतन सना जावेद सी 10 ज्वेलरी

गुजरात में घूमने की 7 सुंदर जगह, दिल-दिमाग संग आंखें भी होगी रंगीन

पाक कढ़ाई देख धड़क उठेगा दिल, निकाह-वलीमा में पहनें Sana के 13 ड्रेस