गुजरात में घूमने की 7 सुंदर जगह, दिल-दिमाग संग आंखें भी होगी रंगीन
Other Lifestyle Jan 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
गुजरात आने वाला हर टूरिस्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जरूर जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर ऊंची) स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के आकार से दोगुनी है।
Image credits: social media
Hindi
सोमनाथ मंदिर
सोमनाथ मंदिर को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। ये मंदिर गुजरात का गौरव है। इसे ट्रैवल प्लान जरूर शामिल करें।
Image credits: social media
Hindi
कच्छ
गुजरात में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है कच्छ। कच्छ भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। यहां रण उत्सव जैसे बेस्ट फेस्टिवल मनाए जाते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कांकरिया झील
कांकरिया में दुर्लभ जानवरों का अभयारण्य है, जो बच्चों के बीच लोकप्रिय है। अहमदाबाद में कांकरिया झील हैं, जो अपने अत्यधिक सुंदर वातावरण के लिए प्रसिद्ध है।
Image credits: social media
Hindi
साबरमती आश्रम
साबरमती नदी के किनारे इस स्थान पर एक स्मारक है, जहां महात्मा गांधी की विरासत को समर्पित एक गैलरी है, जहां कई कलाकृतियां प्रदर्शित हैं। अहमदाबाद के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में है।
Image credits: social media
Hindi
भद्रा किला
जामा मस्जिद के पास भद्र किला है, जिसका निर्माण 1411 में हुआ था। किले से अहमदाबाद की सुंदर झलक दिखती है। शाम के वक्त यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
Image credits: social media
Hindi
लॉ गार्डन की रात्रि बाजार
अहमदाबाद में लॉ गार्डन की रात्रि बाजार को घूमें बिना ट्रिप अधूरा है। गुजराती कपड़े और हस्तशिल्प घर खरीदने के लिए यह बाजार बेहतरीन जगह है।