Hindi

पाक कढ़ाई देख धड़क उठेगा दिल, निकाह-वलीमा में पहनें Sana के 13 ड्रेस

Hindi

प्रिंटेड लाइट एंब्रायडरी लहंगा

प्रिंटेड मोनोक्रॉम लहंगा के साथ मैचिंग ब्लाउज कमाल का स्टाइल देता है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और सिल्वर कलर की ज्वैलरी कैरी की जा सकती है। इस लुक में आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी वाला पिंक लहंगा

सना ने पिंक कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा कैरी किया हुआ है। कंट्रास्ट दुपट्टा और मल्टी शेड फुल स्लीव ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। ड्रेस पर बनी पाकिस्तानी डिजाइन बहुत सुंदर है।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी फ्लोरलेंथ सलवार सूट

शिफॉन फैब्रिक का क्रेज इस बार कुछ ज्‍यादा ही देखा जा रहा है। एथनिक फैशन में आप पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस की तरह ऐसा आइवरी फ्लोरलेंथ सलवार सूट पहनें। जो कि बहुत ही खूबसूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी लूज फिट पैंट सूट

विंटर वेडिंग के लिहाज से मोटे फैब्रिक में आप पाकिस्तानी लूज फिट पैंट सूट ले सकती हैं। इस कैरी करने में ठंड का अहसास कम होता है। शरारा के साथ लूज फिटिंग कुर्ता अच्छा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ती एंड लहंगा हैवी लुक

पाकिस्तानी सूट काफी ज्यादा ट्रेंड पर है अगर आप भी सूट के साथ लहंगा वाला हैवी लुक लेकर अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो इस पेस्टर आउटफिट को कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

सना ने सीग्रीन कलर का प्रिंटेड सूट पहना है। इसके साथ की मैचिंग पैंट और कंट्रास्ट में उन्होंने ब्लू कलर दुपट्टा पेयर किया हुआ है। आप इसे अच्‍छे लोकल डिजाइनर से डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेम लाइन हैवी वर्क लॉन्ग सूट

हेम लाइन पर हैवी वर्क कुर्ती और वैसा ही दुपट्टे में भी कैरी कर क्लासी लुक पा सकती हैं। हैवी और लाइट दोनों तरह के वर्क में ऐसे शरारा कुर्ते बाजार में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

येलो शरारा विद फ्लोरल वर्क

एक्ट्रेस ने येलो कलर का ट्रांसपैरेंट स्लीव कुर्ता और उसके साथ मैचिंग शरारा और दुपट्टा पेयर किया हुआ है। जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शरारा पर बना फ्लोरल वर्क कमाल कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी पीच कलर अनारकली लहंगा

पीच कलर का लॉन्ग शिमरी अनारकली कुर्ता और लहंगा वाकई बहुत शानदार लग रहा है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है। इस लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

बैलबॉटम स्‍टाइल शरारा

बेलबाटम स्‍टाइल पैंट्स का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है, इसमें कई बदलाव भी देखे गए हैं मगर अब आप शॉर्ट या लॉन्‍ग कुर्ती के साथ भी इसे कैरी कर पाकिस्‍तानी स्‍टाइल शरारा पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर इंट्र‍िकेट एम्‍ब्रॉयडरी सूट

आजकल फिटिंग की जगह लूज कुर्तों का फैशन ज्‍यादा देखा जा रहा है। आप इस तरह के पाकिस्तानी कढ़ाई वाले सूट चुनें। इसपर खूबसूरत सिल्वर इंट्र‍िकेट एम्‍ब्रॉयडरी एलिगेंट लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा डिजाइन अनारकली कुर्ता सूट

गोटा पट्टी वर्क तो आपको भारत में भी खूब देखने को मिल जाएगा। हैवी अनारकली कुर्ता आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे, मगर पाकिस्‍तानी गोटा डिजाइन वर्क वाले कुर्ता सूट देखें।

Image credits: instagram

सौतन सना जावेद पर भारी सानिया मिर्जा के 10 एथनिक लुक्स

Sana Shoaib Malik कौन हैं? जो 2nd शादी कर बनीं सानिया मिर्जा की सौतन!

ऑस्ट्रेलिया में बनेगा सबसे ऊंचा राम मंदिर, होगी 7 बड़ी सुविधाएं

रामायण पाठ के 7 अचूक फायदे, जो बदल लेंगे जिंदगी जीने का नजरिया