Sana Shoaib Malik कौन हैं? जो 2nd शादी कर बनीं सानिया मिर्जा की सौतन!
Other Lifestyle Jan 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कौन हैं सना जावेद?
पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से दूसरी शादी कर ली है। इसी के साथ अब पाकिस्तानी अदाकारा सना, शोएब मलिक की दूसरी बीवी बन गई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टीवी शो से की करियर की शुरुआत
सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा, सऊदी अरब में हुआ था। वो एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने 2012 में टीवी शो शहर-ए-ज़ात से अपनी शुरुआत की थी।
Image credits: instagram
Hindi
इस शो से मिली पहचान
सना को रोमांटिक ड्रामा खानी में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली। इसके अलावा उनको रुसवाई और डंक जैसे शानदार हिट शोज के लिए भी जाना जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
इस अवॉर्ड से हुईं सम्मानित
सना को खानी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स नॉमिनेशन भी मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
इन शोज का रहीं हिस्सा
उनके अभिनय क्रेडिट में बेहद, शरीक-ए-हयात, दीनो की दुल्हनिया और आई लव यू जदा जैसे शोज भी शामिल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सना की ये दूसरी शादी
सना जावेद ने पहले 2020 में पाकिस्तानी अभिनेता, गायक-गीतकार और संगीत निर्माता उमर जसवाल से शादी की थी। हालांकि, 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया।
Image credits: instagram
Hindi
इंस्टाग्राम अकाउंट पर बदला नाम
सना जावेद ने शोएब मलिक से शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बायो में अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने अब सना शोएब मलिक लिखा हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
शोएब संग डेटिंग की कब आईं खबरें?
शोएब मलिक और सना जावेद के बीच डेटिंग की अटकलें 2023 में शुरू हुईं। यह सब तब शुरू हुआ जब शोएब मलिक ने सना के जन्मदिन पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी।