माधुरी दीक्षित ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज को जोड़ा है। गुलाबी लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन स्टोन वाले नेकपीस को पहना है।
ग्रीन कलर की साड़ी वैसे जो ज्यादातर महिलाएं कैरी नहीं कर पाती हैं। लेकिन माधुरी के इस साड़ी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
व्हाइट कलर के सीक्वेंस वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी में माधुरी परी लग रही हैं। ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया है। फिगर मस्त है तो फिर इस तरह की साड़ी लेने में देर ना करें।
माधुरी दीक्षित का यह साड़ी वाकई काफी प्यारा है। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत सिल्वर वर्क वाला गोटा लगाया गया है। उन्होंने सिल्वर वर्क वाला ब्लाउज इसके साथ जोड़ा है।
माधुरी दीक्षित की यह साड़ी वकाई कमाल की है। पूरे पल्लू पर प्लेटेड डिजाइन है, वहीं बॉटम नेट का दिया गया है। गोल्डन-सिल्वर मिक्स साड़ी में आप रॉयल लुक पा सकती हैं।
माधुरी दीक्षित की पिंक सीक्वेंस साड़ी काफी प्यारा है। शादी के सीजन में इस तरह की साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी गोरे रंग पर काफी जमती है। माधुरी दीक्षित जैसी अगर स्किन टोन है तो फिर आप उनकी तरह ब्लैक साड़ी जरूर पहनें।
लाइट ब्लू साड़ी पर खूबसूरत गोटा लगाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। शिफॉन की साड़ी को आप किसी भी मौके के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
मंदिर में पूजा करने जाना हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होना हो। आप माधुरी के मिरर वर्क भगवा साड़ी को हैक कर सकती हैं।