बन जाएंगी धक-धक गर्ल, जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित जैसी 10 साड़ी
Hindi

बन जाएंगी धक-धक गर्ल, जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित जैसी 10 साड़ी

पिंक शिमरी साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज
Hindi

पिंक शिमरी साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज को जोड़ा है। गुलाबी लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन स्टोन वाले नेकपीस को पहना है। 

Image credits: Instagram
ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी
Hindi

ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी वैसे जो ज्यादातर महिलाएं कैरी नहीं कर पाती हैं। लेकिन माधुरी के इस साड़ी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
ट्रांसरेरेंट व्हाइट साड़ी
Hindi

ट्रांसरेरेंट व्हाइट साड़ी

व्हाइट कलर के सीक्वेंस वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी में माधुरी परी लग रही हैं। ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया है। फिगर मस्त है तो फिर इस तरह की साड़ी लेने में देर ना करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

माधुरी दीक्षित का यह साड़ी वाकई काफी प्यारा है। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत सिल्वर वर्क वाला गोटा लगाया गया है। उन्होंने सिल्वर वर्क वाला ब्लाउज इसके साथ जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेटेड साड़ी

माधुरी दीक्षित की यह साड़ी वकाई कमाल की है। पूरे पल्लू पर प्लेटेड डिजाइन है, वहीं बॉटम नेट का दिया गया है। गोल्डन-सिल्वर मिक्स साड़ी में आप रॉयल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ड्यूलशेड्स सीक्वेंस साड़ी

माधुरी दीक्षित की पिंक सीक्वेंस साड़ी काफी प्यारा है। शादी के सीजन में इस तरह की साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी गोरे रंग पर काफी जमती है। माधुरी दीक्षित जैसी अगर स्किन टोन है तो फिर आप उनकी तरह ब्लैक साड़ी जरूर पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू साड़ी

लाइट ब्लू साड़ी पर खूबसूरत गोटा लगाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। शिफॉन की साड़ी को आप किसी भी मौके के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा कलर की साड़ी

मंदिर में पूजा करने जाना हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होना हो। आप माधुरी के मिरर वर्क भगवा साड़ी को हैक कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

पुरानी सिल्क साड़ी को देना है न्यू लुक, तो 7 ब्लाउज डिजाइन करें हैंक

रामलला का आशीर्वाद पाने के 7 तरीके, Ram Mandir का बड़ा दिन बनाएं खास

शमा सिकंदर के सेक्सी Fashion को करें हैक, इस तरह पहनें 10 साड़ी

7 फुटवियर बनेंगे फैशन वियर, हर किसी आउटफिट पर होंगे 100 टका मैच