Hindi

सौतन सना जावेद पर भारी सानिया मिर्जा के 10 एथनिक लुक्स

Hindi

सानिया मिर्जा की आई सौतन

सानिया मिर्जा के लिए एक बड़ी कठिन वक्त है। उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचा ली है। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्या सानिया मिर्जा का हुआ तलाक?

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हुआ है कि नहीं। लेकिन सानिया अपनी सौतन सना जावेद से किसी भी मायने में कम नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

एथनिक ड्रेस में सानिया लगती हैं बेहद हसीन

सानिया मिर्जा एथनिक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। सिल्वर कलर के लहंगा में उनकी ब्यूटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा में सानिया

मल्टीकलर शरारा में सानिया बहुत ही अच्छी लग रही हैं। गले में चोकर और सिंपल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सूट में सानिया

गुलाबी सूट में सानिया काफी प्यारी लग रही हैं। टेनिस स्टार ने मिनिमल मेकअप किया है और अपने बालों को खुला रखा है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू शरारा में सानिया का रॉयल लुक

ब्लू कलर के शरारा सूट में सानिया किसी देश की राजकुमारी लग रही हैं। गले में हैवी हार और ईयरिंग्स से उन्होंने अपने रॉयल लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

अनारकली सूट के साथ जैकेट

सानिया ने ऑफ व्हाइट अनारकली सूट के साथ लाइट गोल्डन फुल स्लीव्स जैकेट को जोड़ा है। सिंपल और  सोबर लुक के लिए आप टेनिस स्टार के इस लुक को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस गाउन

पिच कलर के सीक्वेंस गाउन में सानिया मल्लिका-ए-हुस्न लग रही हैं। सौतन सना जावेद उनके इस लुक के आगे कहीं नहीं टिकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सूट में मासूमियत से भरी सानिया

पर्पल कलर के लॉन्ग सूट में सानिया अच्छी लग रही हैं। न्यूड मेकअप में उनका स्किन मासूमियत से भरा लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड आलिया कट सूट

सानिया मिर्जा फ्लोरल प्रिटेंड आलिया कट सूट में ऑसम लग रही हैं। भारत की बेटी खूबसूरती के आगे पाकिस्तानी अदाकारा सना पर भारी हैं। 

Image credits: Instagram

Sana Shoaib Malik कौन हैं? जो 2nd शादी कर बनीं सानिया मिर्जा की सौतन!

ऑस्ट्रेलिया में बनेगा सबसे ऊंचा राम मंदिर, होगी 7 बड़ी सुविधाएं

रामायण पाठ के 7 अचूक फायदे, जो बदल लेंगे जिंदगी जीने का नजरिया

Discount में खरीदें 7 आइटम, Republic Day Sale में होगी बल्ले-बल्ले