Hindi

राम नाम की बरसेगी कृपा! प्राण प्रतिष्ठा के दिन चुनें 7 सलवार सूट Idea

Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

हैवी पैटर्न के सूट स्टाइल में आप इस तरह का फ्लोरलेंथ अनारकली सूट चुनें। ये आपको बाजार में 1500 से लेकर 5000 रुपये तक में ढेरों वैरायटी के साथ मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली विद शरारा

शरारा के साथ शॉर्ट अनारकली का ट्रेंड काफी पुराना है और आप लॉन्ग के साथ इसे एवरग्रीन फैशन बना सकती हैं।आप किसी भी मौके पर इस तरह के सूट को रीक्रिएट कर अलग लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन गरारा सूट

A-लाइन कुर्ती के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। अब इसके साथ प्लाजो, शरारा, पैंट या स्कर्ट चलन में है। आप पैजामा गरारा स्टाइल में पहनकर सिंपल कुर्ते में कमाल लुक पा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

लेस डिजाइन जैकेट स्टाइल सूट

आजकल लेस वर्क काफी चलन में है और इसे तरह-तरह से आउटफिट में स्टाइल किया जा रहा है। आप चौड़ी लेस को नेकलाइन, स्लीव्स, घेरे और सलवार के बॉर्डर पर लगवा सकती हैं। ये बहुत फैंसी लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क डिजाइन सूट

शाइनी और फैंसी लुक वाला सूट बनवाना चाहती हैं तो इस तरीके से आप सिल्क फैब्रिक की मदद से सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप प्लाजो पैन्ट्स को पहनें। आप दुपट्टे को स्किप कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

नायरा स्टाइल आलिया कट सूट

आलिया कट स्टाइल को कलीदार लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से दोनों तरफ साइड स्लिट कट वाले नायरा कट डिजाइन का सूट बनवा सकती हैं। चाहे तो साइड में डोरियां भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: social media

Uttar Pradesh के सबसे फेमस 7 मंदिर, जहां Ram Mandir जैसी आस्था!

Ram Mandir जाते वक्त पहनें 7 पारंपरिक साड़ियां, रामलला की होगी कृपा!

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और तस्वीरें

Ayodhya जाएं तो मुट्ठी में ले जाएं खूब छुट्टियां, आसपास घूमें ये 7 शहर