आलिया-कैटरीना ने अयोध्या के लिए पहनी ये खास साड़ी, माधुरी पर निगाहें
Other Lifestyle Jan 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
अयोध्या रवाना हुए आलिया-रणबीर कपूर
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर अयोध्या रवना हो गये हैं। इस खास मौके के लिए उन्होंने एथनिक ड्रेस चुनी। आलिया भट्ट ब्लू कलर की सिल्क की साड़ी में दिखीं। वहीं रणबीर ने धोती-कुर्ता पहन रखा था।
Image credits: Our own
Hindi
कैटरीना का गोल्डन लुक
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कैटरीना कैफ गोल्डन सिल्क ब्लेंड साड़ी में नजर आईं। खुले बाल और न्यूड मेकअप में उन्होंने लुक पूरा किया था।
Image credits: Our own
Hindi
विक्की ने चुना सिल्क कुर्ता पजामा
वहीं विक्की कौशल व्हाउट कलर के सिल्क कुर्ता पजामा में नजर आएं। उन्होंने अपने लंबे बालों का पोनीटेल किया था। कैट-विक्की के चेहरे पर राम उत्सव में शामिल होने की खुशी दिख रही थी।
Image credits: Our own
Hindi
माधुरी ने चुनी पीली साड़ी
वहीं माधुरी दीक्षित इस मौके पर काफी खूबसूरत अंदाज में दिखीं। उन्होंने सिल्क की पीली साड़ी पहन रखी थीं। वहीं, उनके पति मैरुन कलर के कुर्ता पजामा में नजर आएं।
Image credits: instagram
Hindi
कंगना का गोल्डन-मैरुन मिक्स साड़ी
कंगना रनौत अयोध्या पहुंच चुकी हैं। वो वहां पर कई कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। इस दौरान वो कांजीवरम साड़ी में दिखाई दीं।
Image credits: Instagram- Kangana Ranaut
Hindi
कंगना का एथनिक लुक
कंगना रनौत गोल्ड मैरुन मिक्स साड़ी के साथ गोल्डन झुमका पहन रखी हैं। माथे पर बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।