Hindi

आलिया-कैटरीना ने अयोध्या के लिए पहनी ये खास साड़ी, माधुरी पर निगाहें

Hindi

अयोध्या रवाना हुए आलिया-रणबीर कपूर

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर अयोध्या रवना हो गये हैं। इस खास मौके के लिए उन्होंने एथनिक ड्रेस चुनी। आलिया भट्ट ब्लू कलर की सिल्क की साड़ी में दिखीं। वहीं रणबीर ने धोती-कुर्ता पहन रखा था।

Image credits: Our own
Hindi

कैटरीना का गोल्डन लुक

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कैटरीना कैफ गोल्डन सिल्क ब्लेंड साड़ी में नजर आईं। खुले बाल और न्यूड मेकअप में उन्होंने लुक पूरा किया था। 

Image credits: Our own
Hindi

विक्की ने चुना सिल्क कुर्ता पजामा

वहीं विक्की कौशल व्हाउट कलर के सिल्क कुर्ता पजामा में नजर आएं। उन्होंने अपने लंबे बालों का पोनीटेल किया था। कैट-विक्की के चेहरे पर राम उत्सव में शामिल होने की खुशी दिख रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

माधुरी ने चुनी पीली साड़ी

वहीं माधुरी दीक्षित इस मौके पर काफी खूबसूरत अंदाज में दिखीं। उन्होंने सिल्क की पीली साड़ी पहन रखी थीं। वहीं, उनके पति मैरुन कलर के कुर्ता पजामा में नजर आएं।

Image credits: instagram
Hindi

कंगना का गोल्डन-मैरुन मिक्स साड़ी

कंगना रनौत अयोध्या पहुंच चुकी हैं। वो वहां पर कई कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। इस दौरान वो कांजीवरम साड़ी में दिखाई दीं।

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut
Hindi

कंगना का एथनिक लुक

कंगना रनौत गोल्ड मैरुन मिक्स साड़ी के साथ गोल्डन झुमका पहन रखी हैं। माथे पर बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut

90+ लाने से नहीं रोक पाएगा कोई, बोर्ड एग्जाम के लिए ऐसे करें तैयारी

पूजा-पाठ में लगेंगी संस्कारी, शहनाज के 7 साड़ी-सूट को करें रीक्रिएट

Bulky पीठ को एकदम स्लिम ट्रिम दिखा सकते हैं ये 8 बैक स्टाइल ब्लाउज

सर्दी में रहेंगी गर्मा-गरम, डाइट में खाएं ये 7 Indian Food