Hindi

पूजा-पाठ में लगेंगी संस्कारी, शहनाज के 7 साड़ी-सूट को करें रीक्रिएट

Hindi

पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट

फैंसी डिजाइन के पंजाबी सूट काफी पसंद किया जा रहा है। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया गया है। ऐसे मिलते-जुलते हैवी सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे।

Image credits: instagam
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

कांजीवरम साड़ी का चलन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इस तरीके के लुक को आप किसी भी तरीके के वेडिंग फंक्शन या फॉर्मल इवेंट के लिए स्टाइल कर सकती हैं। ये पूजा-पाठ में सबसे पहली पसंद हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क डिजाइनर सूट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए सर्दी मेंं मोटे फैब्रिक से बने सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर आप जरी वर्क वाले कपड़े से बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश लखनवी डिजाइन साड़ी

दिन के फंक्शन में जाना है तो इस तरीके की सॉफ्ट लुक साड़ी आपके लुक को खास बनाने में सहायता करेगी। इस तरीके की स्टाइलिश लखनवी डिजाइन साड़ियां बहुत महंगी आती हैं लेकिन एवरग्रीन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रानी पिंक सीक्विन वर्क सूट

सूट को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का रानी पिंक सीक्विन वर्क सूट पहन सकती हैं। इस तरह का कलीदार सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

शिमर सीक्विन वर्क साड़ी

शिमर साड़ी का चलन मार्केट में काफी देखा जा रहा है। इस तरह की स्टाइलिश साड़ी पर सीक्विन वर्क डिजाइन किया गया है। ऐसी साड़ी डिजाइंस आपको मार्केट में लगभग 3000 में आसानी से मिल जाएगी। 

Image Credits: instagram