किसी भी पूजा पाठ में येलो कलर की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप सुंदर एंब्रायडरी वाली येलो कलर की साड़ी पहन सकती हैं।
राम मंदिर दर्शन करने जाते वक्त आप इस तरह की रामा कलर साड़ी पहन सकती हैं। ये बहुत शुभ होती है, ऐसे में आप ये टेंपल ज्वैलरी संग पेयर कर क्लासी लुक क्रिएट करें।
अगर आप राम मंदिर पूजा में हल्की साड़ी पहनना चाहते हैं, तो इस तरह की गोल्डन साड़ी चुनें, जिसकर ऑरेंज कलर का बॉर्डर हो। ऐसी साड़ी आपको एलिगेंट लुक देगी।
फ्लोरल प्रिंट वाली इस साड़ी को पहनकर जब आप निकलेंगी तो लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही शब्द होगा ‘लुकिंग लाइक अ वाओ’। ये क्लासिक कॉम्बिनेशन सिल्क फैब्रिक में चुनें।
बैंगनी एंड गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन पूजा के वक्त बहुत ही खूबसूरत लगेगा। यकीन मानिए हजारों की भीड़ में भी लोग आपको ही निहारेंगे, ये ऑर्गेंजा साड़ी कमाल लगती है।
अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो बंगाली बाला बनकर भी राम मंदिर जा सकती हैं। रेड कलर के बॉर्डर वाली वाइट साड़ी चुनें, ये पूजा पाठ में विशेष महत्व रखती है।
लीक से हटकर लुक क्रिएट करने के लिए आप ऐसी आइवरी शेड वाली सिल्वर साड़ी चुनें। इस तरह की शिमरी साड़ी आपको सुंदर दिखाएगी। ध्यान रखें इसे गोल्डन ज्वैलरी संग पहन सकती हैं।