Hindi

दिवाली में दिखेंगी हसीन, चुनें Karisma Kapoor सी Indo Western Dresses

Hindi

करिश्मा कपूर आउटफिट

दिवाली पर साड़ी-लहंगा से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर का आउटफिट कलेक्शन चुनें। जो फेस्टिव लुक में चार चांद लगाने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट विद डिजाइनर टॉप

आजकल ड्रिप्ड स्कर्ट काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। अगर आप भी एथनिक लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो हैवी वर्क जैकेट टॉप के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा ड्रेस

वहीं, दिवाली पर लहंगा पहनना चाह रही हैं तो करिश्मा कपूर का ये आउटफिट बेस्ट है। एक्ट्रेस ने स्ट्रेट लहंगे को ब्लाउज की बजाय हैवी सीक्वेन वर्क टॉप के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर सूट

इंडो वेस्टर्न ड्रेस ढूंढ रही हैं तो पैंट-सूट पैर्टन पर करिश्मा कपूर का ये आउटफिट बढ़िया ऑप्शन है। आप इसे ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में 2-3 में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लेजर विद स्कर्ट

लॉन्ग प्लीटेड साटन स्कर्ट को स्टाइलिश लुक देते हुए करिश्मा कपूर ने फुल स्लीव गला बंद ब्लेजर कैरी किया है। आप भी इस ड्रेस दिवाली के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस

सीक्वेन वर्क पर करिश्मा कपूर ने लहंगा-ब्लाउज और श्रग कैरी किया है। अगर आप भी एथनिक वियर पहनना चाह रही हैं तो बाजार में ऐसा आउटफिट 2-3 हजार रुपए तक मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस

थोती स्टाइल पर करिश्मा कपूर की ये ड्रेस काफी ज्यादा यूनिक है। जहां डिजाइनर कुर्ती को थोती के साथ स्टाइल किया गया है,जबकि आउटफिट को खास नेटेड पोंचू बना रहा है। 

Image credits: instagram

करवा चौथ पर दिखेंगी सबसे हसीन,10 मिनट में बनाएं Trisha सी 5 हेयरस्टाइल

पति के लिए इस करवाचौथ पहनें श्वेता तिवारी से 7 लहंगे, फिर जगाएं प्यार!

करवा चौथ लगेंगी रूपवान, लाल-पीले ब्लाउज के साथ जोड़े कॉन्ट्रास्ट साड़ी

7 Tricks: चार्जर हो गया काला? ऐसे करें नए जैसा सफेद!