दिवाली पर साड़ी-लहंगा से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर का आउटफिट कलेक्शन चुनें। जो फेस्टिव लुक में चार चांद लगाने में कमी नहीं रखेगा।
आजकल ड्रिप्ड स्कर्ट काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। अगर आप भी एथनिक लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो हैवी वर्क जैकेट टॉप के साथ इसे स्टाइल करें।
वहीं, दिवाली पर लहंगा पहनना चाह रही हैं तो करिश्मा कपूर का ये आउटफिट बेस्ट है। एक्ट्रेस ने स्ट्रेट लहंगे को ब्लाउज की बजाय हैवी सीक्वेन वर्क टॉप के साथ स्टाइल किया है।
इंडो वेस्टर्न ड्रेस ढूंढ रही हैं तो पैंट-सूट पैर्टन पर करिश्मा कपूर का ये आउटफिट बढ़िया ऑप्शन है। आप इसे ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में 2-3 में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।
लॉन्ग प्लीटेड साटन स्कर्ट को स्टाइलिश लुक देते हुए करिश्मा कपूर ने फुल स्लीव गला बंद ब्लेजर कैरी किया है। आप भी इस ड्रेस दिवाली के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सीक्वेन वर्क पर करिश्मा कपूर ने लहंगा-ब्लाउज और श्रग कैरी किया है। अगर आप भी एथनिक वियर पहनना चाह रही हैं तो बाजार में ऐसा आउटफिट 2-3 हजार रुपए तक मिल जाएगा।
थोती स्टाइल पर करिश्मा कपूर की ये ड्रेस काफी ज्यादा यूनिक है। जहां डिजाइनर कुर्ती को थोती के साथ स्टाइल किया गया है,जबकि आउटफिट को खास नेटेड पोंचू बना रहा है।