करवा चौथ लगेंगी रूपवान, लाल-पीले ब्लाउज के साथ जोड़े कॉन्ट्रास्ट साड़ी
Hindi

करवा चौथ लगेंगी रूपवान, लाल-पीले ब्लाउज के साथ जोड़े कॉन्ट्रास्ट साड़ी

रेड ब्लाउज के साथ प्रिटेंड साड़ी
Hindi

रेड ब्लाउज के साथ प्रिटेंड साड़ी

लाल ब्लाउज करवा चौथ के पारंपरिक रंग का प्रतिनिधित्व करता है। सफेद या गोल्डन साड़ी के साथ ये कॉन्ट्रास्ट बहुत रॉयल और क्लासी लगता है। इस साड़ी को देखकर अंदाजा लगा सकती हैं।

Image credits: social media
लाइट ब्लू साड़ी के साथ येलो ब्लाउज
Hindi

लाइट ब्लू साड़ी के साथ येलो ब्लाउज

लाइट ब्लू सिल्क या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ येलो ब्लाउज काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। इस करवा चौथ पर आप कुछ इस तरह की साड़ी और ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
रेड ब्लाउज विद ग्रीन साड़ी
Hindi

रेड ब्लाउज विद ग्रीन साड़ी

ग्रीन साड़ी के साथ रेड कलर की साड़ी काफी सुंदर लगती है। फेस्टिव लुक के लिए आपके पास एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू साड़ी विद मैरुन ब्लाउड

कॉन्ट्रास्ट लुक के लिए यह साड़ी और ब्लाउज डिजाइन भी परफेक्ट है। मैरुन ब्लाउज के साथ डार्क ब्लू कलर की साड़ी काफी गॉर्जियस लग रही है। 

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी विद ऑरेंज ब्लाउज

अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं, बनारसी साड़ी को ऑरेंज कलर के ब्लाउज के साथ जोड़ सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज काफी सुंदर लुक क्रिएट करेगा। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन ब्लाउज विद चुनरी प्रिंट साड़ी

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप ग्रीन हैवी वर्क ब्लाउज के साथ चुनरी प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। नई नवेली दुल्हन करवा चौथ पर इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर ब्लाउज विद चुनरी प्रिंट साड़ी

स्लीवलेस सिल्वर ब्लाउज के साथ चुनरी प्रिंट साड़ी भी काफी सुंदर और यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी ना सिर्फ आपको खूबसूरत बनाती है बल्कि बजट फ्रेंडली भी होती है। 

Image credits: social media

7 Tricks: चार्जर हो गया काला? ऐसे करें नए जैसा सफेद!

दिवाली में कौन सा लहंगा पहनें? Kajol की बेटी से लें इंस्पिरेशन

अपने लुक को दें खास टच, यहां देखें Nose Pin की 7 लेटेस्ट डिजाइन

भूल जाएंगी चूड़ी-कंगन,जब पहनेंगी ऐसे 8 Gold Bracelet Design